For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमूल कंपनी के साथ करें बिजनेस, हर महीने मिलेंगे 5 से 10 लाख रुपए

अमूल के फ्रेंचाइजी कारोबार से कैसे हर महीने से 5 से 10 लाख रुपए कमा सकते हैं जानिए यहां पर।

|

यदि आप कारोबार शुरु करने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपके एि यह एक सुनहरा मौका है। जी हां डेयरी उत्‍पाद की प्रसिद्ध कंपनी अमूल के साथ आपको बिजनेस करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। अमूल के साथ बिजनेस करके आप हर महीने 5 से 10 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अमूल की फ्रेंचाइजी लेना होगा, इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना बहुत ही आसान है। फ्रेंचाइजी लेने में भी आपको ज्‍यादा खर्च नहीं करना होगा आप 2 से 6 लाख रुपए खर्च करके अच्‍छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

 

तो आइए इस बिजनेस के बारे में आपको थोड़ा विस्‍तार से बताते हैं-

तो तरह के मिलेंग फ्रेंचाइजी

तो तरह के मिलेंग फ्रेंचाइजी

आपको बता दें के अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी का ऑफर कर रहा है। यदि आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें लगभग 2 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपए, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट पर 756 हजार रुपए का खर्च आता है।

अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर के लिए 5 लाख करना होगा निवेश

अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर के लिए 5 लाख करना होगा निवेश

यदि आप अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर चलाना चाहते हैं और इसकी फ्रेंचाइजी के लिए प्‍लान करना है तो इसका निवेश थोड़ा ज्‍यादा है। इसे प्राप्‍त करने के लिए आपको करीब 5 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इसमें ब्रांड सिक्‍योरिटी 50 हजार रुपए, रिनोवेशन 4 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट 1.50 लाख रुपए शामिल हैं।

स्‍थान पर निर्भर करेगी कमाई
 

स्‍थान पर निर्भर करेगी कमाई

अमूल फ्रेंचाइजी से कमाई आपको 5 से 10 लाख रुपए तक हर महीने हो सकती है और संबंधित जगह पर भी निर्भर करता है। अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्‍ट्स की MRP कमीशन देती है। इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 प्रतिशत, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 प्रतिशत और आइसक्रीम पर 20 प्रतिशत कमीशन देता है।

अमूल की अन्‍य फ्रेंचाइजी में मिलेगा इतना कमीशन

अमूल की अन्‍य फ्रेंचाइजी में मिलेगा इतना कमीशन

इसके अलावा अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्‍ड आइसक्रीम, शेक, पिज्‍जा, सेंडविच, हॉट चॉकलेट ड्रिंक पर 50 प्रतिशत कमीशन मिलता है। तो वहीं प्री-पैक्‍ड आइसक्रीम पर 20 प्रतिशत और अमूल प्रोडक्‍ट्स पर कंपनी 10 प्रतिशत कमीशन देती है।

फ्रेंचाइजी प्राप्‍त करने की शर्त

फ्रेंचाइजी प्राप्‍त करने की शर्त

अमूल फ्रेंचाइजी प्राप्‍त करने की शर्त यह है कि आपके पास 150 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए, अगर इतनी जगह है तो अमूल आपको फ्रेंचाइजी दे देगी। तो वहीं अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। यदि इससे कम जगह है तो आपको फ्रेंचाइजी नहीं मिलेगी।

फ्रेंचाइजी के लिए ऐसे करें आवेदन

फ्रेंचाइजी के लिए ऐसे करें आवेदन

यदि आप फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको कंपनी की तरफ इक्‍वपीमेंट और ब्रांडिंग पा सब्सिडी दिलाई जाएगी, तो वहीं फ्रेंचाइजी को खोलने के समय आर्थिक रुपए डिस्‍काउंट के रुप में मदद दी जाएगी। साथ ही आपको ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

यदि अमूल फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको [email protected] पर मेल करना होगा। पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आप इस http://amul.com/m/amul-scooping-parlours लिंक पर भी जा सकते हैं।

 

Read more about: amul business news अमूल
English summary

Start Business With Amul And Earn Rs 5 To Rs 10 Lakh Every Month

Know the process to earn money through Amul franchise business.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X