For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio ब्रॉडबैण्‍ड के आने के पहले ही अन्‍य टेलीकॉम कंपनियां दे रहीं हैं कई ऑफर

ब्रॉडबैंड सेक्‍टर में रिलायंस जियो के एंट्री से पहले ही यूजर्स के अच्‍छे दिन की शुरूआत हो गयी है। हम आपको बता दे कि देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी और दूसरी सबसे बड़ी वायर्ड ब्रॉडबैंड कंपनी भारतीय एयरटेल

|

ब्रॉडबैंड सेक्‍टर में रिलायंस जियो के एंट्री से पहले ही यूजर्स के अच्‍छे दिन की शुरूआत हो गयी है। हम आपको बता दे कि देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी और दूसरी सबसे बड़ी वायर्ड ब्रॉडबैंड कंपनी भारतीय एयरटेल ने यूजर्स को भारी डिस्‍काउंट ऑफर करना शुरू कर दिया है। वहीं एयरटेल की इस कदम से जियो की एंट्री से पहले देशभर में मौजूद करीब अपने 25 लाख एक्‍ट‍िव होम ब्रॉडबैंड यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने की क‍ोशिश के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि जियो इस साल के अंत तक अपनी म‍हत्‍वाकांक्षी सर्विस फाइबर-टु-द-होम लॉन्‍च करने वाली है।

ऑफर देश के सभी 89 शहरों के लिए

ऑफर देश के सभी 89 शहरों के लिए

हम आपको बता दे कि एयरटेल के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा हैं कि 'कंपनी अपने होम ब्रॉडबैंड पैक को लेने वाले यूजर्स को 6 महीने के लिए 15 प्रत‍िशत और 1 साल के लिए 20 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है। होम ब्रॉडबैंड पैक में एयरटेल 300 Mbps तक की स्पीड ऑफर करती है। ये ऑफर देश के सभी 89 शहरों के लिए है, जहां एयरटेल का ब्रॉडबैंड नेटवर्क है।' जब‍ कि पता चला है कि हाल तक ये डिस्काउंट ऑफर सिर्फ हैदराबाद के रहने वाले यूजर्स के लिए थे।

ऑफर्स के जर‍िए ब्रॉडबैंड यूजर्स को बांधकर रखना

ऑफर्स के जर‍िए ब्रॉडबैंड यूजर्स को बांधकर रखना

फिल‍िपकैपिटल के टेलीकॉम ऐनलिस्‍ट नवीन कुलकर्णी का कहना है कि इन ऑफर्स के जर‍िए ब्रॉडबैंड यूजर्स को बांधकर रखना चाहती है। ऐसे में एयरटेल न सिर्फ जियो के लॉन्‍च‍िग प्‍लान पर नजर बनाकर रखी है, बल्‍कि उसके मद्देनजर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि एयरटेल ने अभी हाल में ही हैदराबाद में अपने होम ब्रॉडबैंड पैक से एफयूपी( फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा लिमिट को भी हटाने का एलान किया था। जिसे अभी पूरे देश में लागू नहीं किया है। एफयूपी लिम‍िट के हटने से एक डेटा प्‍लान अनलिमिटेड में बदल जाता है।

ब्रॉडबैंड सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बीएसएनएल

ब्रॉडबैंड सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बीएसएनएल

वहीं वायर्ड ब्रॉडबैंड सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बीएसएनएल भी जियो की संभावित एंट्री से पहले हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठी है। BSNLने हाल में 777 रुपये और 1,277 रुपये में दो आक्रामक एफटीटीएच मंथली प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान में कंपनी क्रमश: 50Mbps और 100Mbps स्पीड के साथ 500 GB और 750 GB डेटा ऑफर कर रही है। हम आपको बता दें कि बीएसएनएल के पास करीब 92 लाख एक्टिव यूजर्स बेस है, जिसे वह अपने साथ बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इतना ही नहीं अपने ऑफर्स को और आकर्षक बनाने के लिए कंपनी 90 दिनों की वैलिडिटी वाले इन दोनों प्लान को लेने वाले यूजर्स को बोनस के तौर पर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर कर रही है।

होम ब्रॉडबैंड मार्केट

होम ब्रॉडबैंड मार्केट

ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी को उम्मीद है कि अगर एयरटेल 700 रुपये प्रति माह की कम कीमत में 100 GB ऑफर करने वाले आक्रामक प्लान के साथ होम ब्रॉडबैंड मार्केट में उतरती है तो इससे कुछ समय के लिए एयरटेल को अपनी कमाई पर दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

English summary

Before Jio Entry Broadband Sector Companies Offering Discount

Airtel has started offering huge discounts to users,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X