For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

21 जुलाई को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक‍, मिल सकती है बड़ी खबर

जीएसटी कॉउंसलि की बैठक से कंज्‍यूमर को 21 जुलाई को बड़ी राहत मिल सकती है। वहीं हम आपको बता दे कि जीएसटी काउंसिल की करीब 24 से 32 उत्पादों की दर कम करने पर फैसला हो सकता हैं।

|

जीएसटी कॉउंसलि की बैठक से कंज्‍यूमर को 21 जुलाई को बड़ी राहत मिल सकती है। वहीं हम आपको बता दे कि जीएसटी काउंसिल की करीब 24 से 32 उत्पादों की दर कम करने पर फैसला हो सकता हैं। इस बात की भी खबर मिली है कि कंज्यूमर के इस्तेमाल की चीजों पर दरों में कटौती की जा सकती है। इनमें जॉब वर्क, देवी देवताओं की मूर्तियां, साल लीव्स पर जीएसटी दर कम करने पर फैसला हो सकता है। जबक‍ि काउंसिल की बैठक में एविएशन सेक्टर को महंगे फ्यूल से राहत मिलने की उम्मीदें कम हैं। क्योंकि, एटीएफ की दरों में कटौती को इस बार एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है। उम्‍मीद यह किया जा रहा है क‍ि हैंडिक्राफ्ट, हैंडलूम आइटम को 12 फीसदी से कम करके 5 फीसदी स्लैब में लाया जा सकता है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक बुक पर जीएसटी की दर 18 फीसदी से कम करके 5 फीसदी की जा सकती है। इसके अलावा कई अन्य जरूरी आइट्म्स को 12 फीसदी के स्लैब से निकालकर 5 फीसदी के स्लैब में शामिल किया जा सकता है।

 
21 जुलाई को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक‍

अब होटल सस्‍ता हुआ, टूरिस्‍ट प्‍लेस पर घूमना और ठहरना सस्‍ता हो सकता है। होटल रूम के रेंट पर वास्तविक और घोषित रेंट के बीच स्थिति स्पष्ट की जा सकती है। होटल रुम पर घोषित के बजाए वास्तविक रेंट पर जीएसटी लगाया जा सकता है। इससे महंगे होटल 18 फीसदी स्लैब में आ जाएंगे। सीमेंट पर जीएसटी घट सकते है।अभी 28 फीसदी सीमेंट और पेंट पर दिया जाता है, उम्‍मीद है क‍ि इसे 18 फीसदी पर लाने की र्चचा हो सकती है। इसकी मुख्‍य वजह यह है क‍ि सीमेंट कंपनियां इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए रॉ मैटेरियल देती है इसलिए कम करने की मांग कर रही हैं। जीएसटी र‍िटर्न फॉर्म काउंसिल की बैठक में सबसे अहम विषय होगी। जिसके लिए एक ही फॉर्म रखने पर चर्चा हो सकती है, क्योंकि, GSTN ने इसे अंतिम रूप दे दिया है।

English summary

Consumer May Get News From GST Council Meeting On July 21

Rates reduced to 24-32 items under GST, Important meeting of GST Council on July 21,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X