For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जेफ बेजोस बने सबसे अमीर, 151 अरब डॉलर के मालिक

जेफ बेजोस जि‍नकी संपति करीब 151 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। अब तक के दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स का

|

जेफ बेजोस जि‍नकी संपति करीब 151 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। अब तक के दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स का तमगा हासिल करने के बाद जेफ बेजोस आधुनकि इतिहास के सबसे अमीर आदमी बन गए है।

1995 में कंपनी शुरुआत

1995 में कंपनी शुरुआत

वहीं हम आपको इस बात से भी अवगत करा दे क‍ि जेफ बेजोस को बुलंदियों पर लाने वाला और कोई नहीं उनकी अपनी कंपनी अमेजन है। 16 जुलाई 1995 को जेफ ने अपनी कंपनी की शुरुआत की थी। आज यही कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी इ-कॉमर्स कंपनी बन चुकी है।

एप्‍पल के बाद अमेजन दूसरे नबंर पर

एप्‍पल के बाद अमेजन दूसरे नबंर पर

अमेजन 23 साल की हो चुकी है। इन 23 सालों में जेफ बेजोस की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 8 गुना बड़ी हो चुकी है। इतना ही नहीं, यह ऐपल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है।

8गुना बड़ी कंपनी

8गुना बड़ी कंपनी

अमेजन का मार्केट कैप 884.32 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है। वहीं यह मार्केट कैप के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज से 8 गुना बड़ी है।

अमेजन 151 अरब डॉलर

अमेजन 151 अरब डॉलर

टीसीएस का मार्केट कैप जहां 110 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज ल‍िमिटेड भी 100 अरब डॉलर के करीब में पहुंच गई है। इनके मुकाबले अमेजन काफी बड़ी कंपनी बन चुकी है।

प्राइम डे सेल के बाद शेयरों में बढ़ोतरी

प्राइम डे सेल के बाद शेयरों में बढ़ोतरी

इस बात से भी अवगत करा दें कि अमेजन का प्राइम डे सेल ऑफर शुरू होने के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। कंपनी के शेयर सोमवार को 1,822.49 डॉलर प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच चुके हैं। जिससे कंपनी को काफी बड़ा फायदा हो रहा है। शुत्रों की माने तो यह भी संभावना जताया रहा हैं कि कंपनी के शेयर 2000 डॉलर का आंकड़ा भी छू सकती हैं। जेफ बेजोस अमेजन के अलावा लोगों को स्पेस भेजने की तैयारियों पर भी पैसे खर्च कर रहे हैं।

English summary

Amazon Becomes The 8th Big Company, Jeff Bezos Is The Richest

Jeff Bezos whose wealth has crossed 151 billion।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X