For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्राइम कस्‍टर्मस को मिलेगी 36 घंटों की बड़ी सौगात

जिस‍का इंतेजार बड़ी बेसब्री से था, आखिरकार वो घड़ी आ गयी। जी हां हम बात क‍र हैं अमेजन प्राइम डे सेल की। कामकाजी महि‍ला हो या फि‍र कॉलेज गोईंग गर्ल्‍स या यूं कहे की हर उम्र के लोगों को ऑनलाइन शॉपिं

|

जिस‍का इंतेजार बड़ी बेसब्री से था, आखिरकार वो घड़ी आ गयी। जी हां हम बात क‍र हैं अमेजन प्राइम डे सेल की। कामकाजी महि‍ला हो या फि‍र कॉलेज गोईंग गर्ल्‍स या यूं कहे की हर उम्र के लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद आता हैं।इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए बेहतरीन ऑफर है। अमेजन अपनी प्राइम डे सेल ले‍कर आई है। वहीं हम आपको बता दे क‍ी आज से शुरू होने वाली यह सेल सि‍र्फ 36 घंटों त‍क चलेगी।

 

17 देशों को मिली डील

17 देशों को मिली डील

इस सेल में स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फर्निचर के अलावा तमाम कैटगरी में बेहतरीन डील्स मिलेंगी। साइट में बताया जा रहा है कि कई उत्पादों पर 10 से लेकर 93 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। अमेजन प्राइम डे सेल भारत समेत दुनियाभर के 17 देशों में होगी। इन स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे डिस्काउंट, सेल में अगर स्मार्टफोन्स की बात करें तो वनप्लस 6, वीवो V9,सैमसंग गैलेक्सी नोट8, मोटो G6, हुवावे P20 प्रो पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपए की छूट
 

स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपए की छूट

अमेजन की प्राइम डे सेल में ऑनर व्यू10 स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपए की बड़ी छूट मिलेगी। इसके बाद इस फोन की कीमत 29,999 रुपए में होगी। ऑनर 7C का 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 की जगह 9,499 रुपए में मिलेगा। वहीं, 14,999 रुपए वाला 64GB वैरिएंट 11,499 रुपए में मिलेगा। ऑनर 7X के 32 GB वेरिएंट को 13,999 के बजाए डिस्काउंट में 11,999 रुपए में मिलेगा। वहीं, 64GB वेरिएंट को 16999 रुपए की जगह 13,999 रुपए में दिया जाएगा।

गैलक्सी नोट 8 पर 10 हजार की छूट

गैलक्सी नोट 8 पर 10 हजार की छूट

सैमसंग फोन पसंद करने वाले ग्राहकों के लि‍ए अमेजन की ओर से बड़ी सोगात। सैमसंग के गैलक्सी नोट 8 पर 10000 रुपए की छूट मिलेगी। ऑफर में यह 55,900 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा अमेजॉन बाकी ब्रैंड्स जैसे एचपी, वनप्लस आदि पर भी भारी डिस्काउंट्स पेश करेगी। इसके अलावा fire TV स्टिक और अमेजन इको पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं।

कैसे बने प्राइम मेंबर्स

कैसे बने प्राइम मेंबर्स

यह सेल सिर्फ उन यूजर्स के लिए जो ऐमेज़ॉन के प्राइम मेंबर्स हैं। प्राइम मेंबर बनने के लिए 999 रुपये देने होते हैं और इसकी वैलिडिटी 1 साल तक होती है। अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं, तो 1 महीने का ट्रायल लेकर इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि अगर आप चाहें तो 129 रुपये में एक महीने तक का भी प्लान ले स‍कते है।

एचडीएफसी बैंक कस्‍टर्मस को मिलेगा कैशबैक

एचडीएफसी बैंक कस्‍टर्मस को मिलेगा कैशबैक

अमेजन ने एचडीएफसी के साथ करार किया है। यदि कोई ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करता है तब यूजर को 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ अमेजन पे में बैलेंस लोड करने पर 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा।

English summary

Online Shopping Begins Amazon Prime Day Sale

There is a great offer for online shoppers Amazon has come with its prime day from today this cell will last only 36 hours.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X