For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गरीबों की यात्रा हुई महंगी, गरीब रथ में क‍िराया बढ़ने के अासार

गरीब रथ जिसका किराया अभी त‍क कम था, वहीं रेलवे अब कम किराए में शुरू की गई गरीब रथ एक्‍सप्रेस का किराया बढ़ाने जा रही है। वहीं हम आपको बता दें अभी तक गरीब रथ के किराए मे बेडरोल की लागत को शामि‍ल नहीं क

|

गरीब रथ जिसका किराया अभी त‍क कम था, वहीं रेलवे अब कम किराए में शुरू की गई गरीब रथ एक्‍सप्रेस का किराया बढ़ाने जा रही है। वहीं हम आपको बता दें अभी तक गरीब रथ के किराए मे बेडरोल की लागत को शामि‍ल नहीं किया जाता था लेकिन अब किराए में बेडरोल का किराया भी शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं रेलवे ने पिछले एक दशक से बेडरोल का किराया नहीं बढाया है जिसे बढ़ाकर गरीब रथ के टिकट किराए में शामिल किया जाएगा।

करीब 6 महीने बाद बढ़ेंगे किराए

करीब 6 महीने बाद बढ़ेंगे किराए

रेलवे अभी सीएजी के नोट के आधार पर गरीब रथ के किराए की समीक्षा करेगी और किराए बढ़ने में करीब 6 महीने का समय लग सकता है। गरीब रथ के साथ दूसरी ट्रेनों के किरायों में भी बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि इन ट्रेनों में भी बेडरोल की कीमतों में 12 साल कोई से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस दौरान बेडरोल के रखरखाव में आने वाली लागत कई गुना बढ़ चुकी है।

रेलवे किराया क्‍यों बढ़ा रही

रेलवे किराया क्‍यों बढ़ा रही

भारतीय रेलवे की तरफ से ने यह फैसला सीएजी नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के ऑफिस नोट आने के बाद लिया है। शुत्रों की मानें तो नोट में पूछा गया कि गरीब रथ के किराए की समीक्षा क्यों नहीं की गई है इसके साथ ही नोट में बेडरोल की लागत को किराए में शामिल किए जाने की सिफारिश की गई है। वहीं 2006 में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी तब से ही इसके किराए की कभी समीक्षा नहीं हुई।

रेलवे किराया क्‍यों बढ़ा रही

रेलवे किराया क्‍यों बढ़ा रही

भारतीय रेलवे की तरफ से ने यह फैसला सीएजी नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के ऑफिस नोट आने के बाद लिया है। शुत्रों की मानें तो नोट में पूछा गया कि गरीब रथ के किराए की समीक्षा क्यों नहीं की गई है इसके साथ ही नोट में बेडरोल की लागत को किराए में शामिल किए जाने की सिफारिश की गई है। वहीं 2006 में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी तब से ही इसके किराए की कभी समीक्षा नहीं हुई।

हमसे जुड़ें

हमसे जुड़ें

बिजनेस, पैसा, निवेश, बचत, बैंकिंग और होम लोन से जुड़ी अन्‍य खबरों के बारे में ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज और ट्वीटर पेज से आप यहां पर जुड़ सकते हैं।

Read more about: indian railway रेलवे
English summary

Garib Rath Train Ticket Price Will Be Hike

indian railways garib rath express ticket fare will be hike within 6 month
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X