For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत का सबसे महंगा शहर, मेलबॉर्न सिटी भी रह गई इससे पीछे

ग्‍लोबल कंसल्‍टेंट फर्म ने अपने सर्वे में कॉस्‍ट ऑफ लिविंग (रहने की लागत) की रिर्पोट जारी की है जिसके अनुसार भारत में मुंबई शहर सबसे महंगा शहर है जो कि कई विदेशी शहरों से आगे हैं।

|

ग्‍लोबल कंसल्‍टेंट फर्म ने अपने सर्वे में कॉस्‍ट ऑफ लिविंग (रहने की लागत) की रिर्पोट जारी की है जिसके अनुसार भारत में मुंबई शहर सबसे महंगा शहर है जो कि कई विदेशी शहरों से आगे हैं। तो वहीं दुनिया के सबसे महंगे शहर की इस लिस्‍ट में हांगकांग शहर सबसे सूची में सबसे ऊपर है। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे शहरों में भारत के बांकी राज्‍यों को कौन सा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है।

दुनिया में सबसे महंगे शहरों में 55वें स्‍थान पर मुंबई

दुनिया में सबसे महंगे शहरों में 55वें स्‍थान पर मुंबई

मुंबई शहर को दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्‍ट में 55वां स्‍थान हासिल हुआ है। जिसके आगे मेजबार्न जैसे शहर की भी चमक कम पड़ गई है। जी हां दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्‍ट में मेलबॉर्न 58 नंबर पर, स्‍टॉकहोम 89 पर और एटलांटा शहर 95 वें स्‍थान पर है।

दिल्‍ली और बैंगलोर का स्‍थान

दिल्‍ली और बैंगलोर का स्‍थान

न्‍ययार्क आधारित 'मर्सर' स्‍वास्‍थ्‍य, हेल्‍थ और कॅरियर पर जो अपनी रिर्पोट देती है उसके कॉस्‍ट ऑफ लिविंग सर्वे के अनुसार महंगे शहरों में 2018 में नई दिल्‍ली को 103 वां स्‍थान, बैंगलोर को 170, चेन्‍नई 144 और कोलकाता को 182 वां स्‍थान प्राप्‍त हुआ है।

पिछले साल के मुकाबले मेलबॉर्न और स्‍टॉकहोम जैसे शहरों की रैंकिंग कम हुई है जबकि मुंबई की रैंकिंग जंप करके ऊपर पहुंच गई है। इसकी वजह है यहां पर फूड आइटम, एल्‍कोहल और घरेलू इस्‍तेमाल की चीजों में बढ़े हुए दाम।

 

मुंबई में रियल एस्‍टेट सबसे महंगा

मुंबई में रियल एस्‍टेट सबसे महंगा

सर्वेक्षण में कहा गया है कि मुंबई में रियल एस्टेट की कीमत आवासीय उद्देश्यों के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा है। खेल की लागत, परिवहन के लागत में वृद्ध, टैक्‍सी किराए में वृद्धि और रोड टैक्‍स में वृद्धि आदि चीजें इसके लिए जिम्‍मेदार मानी जा सकती हैं।

2018 सर्वेक्षण ने पांच महाद्वीपों में 209 शहरों को स्थान दिया, जिसमें आवास, परिवहन, भोजन और कपड़ों सहित प्रत्येक स्थान पर 200 से अधिक वस्तुओं की तुलनात्मक लागत को मांपा गया।

 

हांगकांग सबसे महंगा शहर

हांगकांग सबसे महंगा शहर

हांगकांग दुनिया के सबसे महंगे शहर के रूप में अग्रणी है, जो अंगोला की राजधानी लुआंडा से आगे है जो 6वें स्थान पर है। केवल दो यूरोपीय शहर, ज़्यूरिख (3) और बर्न (10) सबसे महंगे शहरों की टॉप 10 सूची में शामिल हैं।

टॉप 10 लिस्‍ट में एशियाई देश सबसे आगे

टॉप 10 लिस्‍ट में एशियाई देश सबसे आगे

इस सूची में एशियाई देश टोक्यो दूसरे स्थान पर, सिंगापुर चौथे स्थान पर, सियोल पांचवें स्थान पर, सातवें स्थान पर शंघाई और बीजिंग नौवें स्थान पर रहते हुए इस सूची में हावी हैं। एशिया के बाहर, यूरोपीय और अफ्रीकी शहर कर्मचारियों के लिए सबसे अच्छे शहरों में से हैं।

वैश्विक रैंकिंग के इस सर्वेक्षण के लिए, न्यूयॉर्क शहर को सभी तुलनाओं के लिए आधार शहर के रूप में उपयोग किया जाता है, और मुद्राओं को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मापा जाता है।

 

English summary

Mumbai Is The Most Expensive City Of India, Saying Survey

Mumbai is the most expensive city for expatriates in India, and Hong Kong topping the list as the world's costliest city to live.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X