For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चाय वाले की बेटी को अमेरिका में मिलेंगे 2 करोड़ रुपए

चाय बेचने वाले पिता की बेटी सुदिक्षा भाटी को अमेरिका के मशहूर कॉलेज में इंटर्नशिप करने के लिए 2 करोड़ रुपए की स्‍कॉलरशिप मिलेगी।

|

यदि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बड़े सपने देखते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है। यह उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक छोटे से गांव की 17 वर्षीय लड़की सुदिक्षा भाटी के लिए सच साबित हुआ जब उसे अमेरिका में एक कॉलेज में अध्ययन करने के लिए 1.92 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति मिलना सुनिश्चित हुआ। आपको बता दें के सुदिक्षा के पिता एक टी स्‍टॉल चलाते हैं। सुदिक्षा की पूरी कहानी आपको आगे की स्‍लाइड में बता रहे हैं।

 

2009 में छोड़ दिया था स्‍कूल

2009 में छोड़ दिया था स्‍कूल

सुदिक्षा भाटी, जिनके पिता बुलंदशहर के धूम मणिकपुर गांव में एक छोटी चाय की दुकान चलाते हैं, को वित्तीय बाधाओं के कारण 2009 में अपने स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन उनके कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें जारी रखा और अब वह 4 साल के लिए इंटर्नशिप करने के लिए मैसाचुसेट्स के प्रतिष्ठित बाब्सन कॉलेज में जा रही हैं। यह कॉलेज अमेरिका के प्रसिद्ध कॉलेजों में जाना जाता है। फिलहाल सुदिक्षा अभी अपने वीजा का इंतजार कर रही हैं।

बुलंदशहर में 12वीं में कर चुकी हैं टॉप
 

बुलंदशहर में 12वीं में कर चुकी हैं टॉप

सुदिक्षा सीबीएसई कक्षा 12वीं में 98 प्रतिशत के साथ बुलंदशहर जिला की टॉपर भी हैं, और वो जल्द ही प्रतिष्ठित कॉलेज में अन्य 24 भारतीय छात्रों के साथ शामिल हो जाएगीं जो इस साल बाब्सन कॉलेज में जा रहे हैं।

हालांकि, बुलंदशहर से बाब्सन तक उनकी यात्रा कभी आसान नहीं थी। वह कुछ समय के लिए स्कूल से बाहर थीं क्योंकि 2009 में भारी व्यापार घाटे के कारण उसके पिता स्कूल शुल्क का भुगतान नहीं कर सके थे।

 

12 वीं तक फ्री में पढ़ाई करने का मिला मौका

12 वीं तक फ्री में पढ़ाई करने का मिला मौका

वह कक्षा 5वीं तक अपने गांव, धूम माणिकपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करती थीं। पिता की जागरुकता की वजह से सुदिक्षा ने जवाहर नवोदय विद्यालय और विद्याग्‍यान लीडरशिप एकेडमी में पढ़ाई के लिए एंट्रेस एग्‍जाम दिया और 2011 में उन्‍हें विद्याग्‍यान लीडरशिप एकेडमी में 12वीं तक फ्री में पढ़ाई करने का मौका मिला।

बिजनेस मैन शिव नाडर के स्‍कूल से की है पढ़ाई

बिजनेस मैन शिव नाडर के स्‍कूल से की है पढ़ाई

आपको बता दें कि विद्याग्‍यान लीडरशिप अकादमी बिजनेसमैन शिव नाडर के द्वारा चलाई जाती है जिसमें कि पढ़ाई के प्रति रुचि रखने वाले आर्थिक रुप से कमजोर उत्‍तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के बच्‍चों को फ्री में पढ़ने का मौका मिलता है। सुदिक्षा के साथ ही स्‍कूल के तीन अन्‍य बच्‍चों को अमेरिका के विभिन्‍न कॉलेजों में छात्रवृत्ति मिलेगी। 2017 में सुदिक्षा ने SAT की परीक्षा भी दी थी जिसमें कि अच्‍छा स्‍कोर प्राप्‍त किया।

English summary

Tea seller's doughter Sudiksha Bhati will get Rs 2 crore as scholarship

Tea seller's doughter Sudiksha Bhati will get Rs 2 crore as scholarship in USA.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X