For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डाटा लीक मामले में फिर फंसा फेसबुक, जानें इस बार क्‍या हुआ

फेसबुक का चाईनीज कंपनी के साथ भारत के यूजर्स का डाटा लीक मामला।

|

फेसबुक ने एक बार फिर आपका डाटा लीक किया है। इस बार फेसबुक चीनी मोबाइल कंपनियों को डाटा दिया है। चीन की हुवावे, लीनोवो, ओप्‍पो और टीसीएल को डाटा दिया है। आपको बता दें फेसबुक ने इन चारों कंपनियों के साथ समझौता किया था, यूजर के बदले डाटा देने की डील हुई थी। बता दें कि अमेरिका में हुवावे का फोन बैन है इस पर अमेरिका में जांच चल रही है। तो वहीं 56 और कंपनियों को भी फेसबुक डाटा मिलता है।

 
डाटा लीक मामले में फिर फंसा फेसबुक, जानें इस बार क्‍या हुआ

सीएनबीसी आवाज के अनुसार फेसबुक के डाटा लीक का खुलासा न्‍यूर्याक टाइम्‍स की रिर्पोट में हुआ है। रिर्पोट के अनुसार फेसबुक ने 60 कंपनियों को डाटा दिया है यूजर्स के साथ उनके दोस्‍तों का भी डाटा शेयर किया गया है। इसके अलावा एप्‍पल, सैमसंग को भी डाटा एक्‍सेस दिया गया है, जिसमें 4 चीनी कंपनियां भी इसमें शामिल हैं।

 

फेसबुक की इस हरकत के वजह से भारतीय सरकार के तेवर कड़े हो गए हैं। आईटी विभाग की ओर से फेसबुक को नोटिस भेजा गया है। फेसबुक की चार चाइनीज हैंडसेट कंपनी के साथ डाटा शेयरिंग की खबर है। जिस पर आईटी मंत्रालय ने फेसबुक से जवाब मांगा है। इसके लिए फेसबुक को 20 जून तक का वक्‍त दिया गया है।

आपको अगर याद न हो तो याद दिला दें इससे पहले भी फेसबुक भारतीय ग्राहकों का डाटा शेयर कर चुका है। उस वक्‍त फेसबुक से कैंब्रिज एनालिटिका मामले में भारतीय यूजर्स के डाटा लीक होने की खबर आयी थी।

English summary

Facebook shared user data with selected companies

Facebook data leak matter if Indian users with Chinese company.
Story first published: Saturday, June 9, 2018, 16:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X