For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

देश की संसद में बैठेते हैं धनकुबेर, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

यहां पर भारत के संसद से यानि कि राज्‍यसभा के टॉप 10 सबसे अमीर सदस्‍यों और उनकी संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।

|

भारत के ज्‍यादातर राजनीतिज्ञ काफी अमीर और प्रसिद्ध हैं। उनकी संपत्ति एक बड़े बिजनेसमैन से भी ज्‍यादा है। इसके पहले हमने आपको भारत के विभिन्‍न राज्‍यों के सबसे अमीर और गरीब मुख्‍यमंत्रियों की लिस्‍ट बताई थी। आज आपको यहां पर भारत की संसद से यानि कि राज्‍यसभा के सबसे अमीर सदस्‍यों और उनकी संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पर पूरे 1 से 10 राज्‍यसभा सदस्‍यों का स्‍थान एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिर्पोट के अनुसार दिया जा रहा है।

10. वेमेरेड्डी प्रभाकर रेड्डी, आंध्रप्रदेश

10. वेमेरेड्डी प्रभाकर रेड्डी, आंध्रप्रदेश

वाईएसआर कांग्रेस नेता 59.47 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 170.7 9 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के साथ 10 वें स्थान पर है। इनकी अनुमानित कुल परिसंपत्तियां 230.26 करोड़ रुपए है।

9. प्रफुल्ल पटेल, महाराष्‍ट्र

9. प्रफुल्ल पटेल, महाराष्‍ट्र

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल 80.75 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 171.33 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के साथ 9वें स्‍थान पर है। उनकी कुल संपत्ति 252 करोड़ रुपये है।

8. सीएम रमेश, आंध्रप्रदेश

8. सीएम रमेश, आंध्रप्रदेश

टीडीपी नेता सीएम रमेश 40.0 9 करोड़ रुपये की चल संपत्तियों और 218 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के साथ सूची में आठवें स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 258 करोड़ रुपये है।

7. टी सुब्बारामी रेड्डी, आंध्रप्रदेश

7. टी सुब्बारामी रेड्डी, आंध्रप्रदेश

कांग्रेस नेता टी सुब्बारामी रेड्डी 300.68 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 121.76 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 422.44 करोड़ रुपये है।

6. संजय दत्तात्रय काकड़े, महाराष्ट्र

6. संजय दत्तात्रय काकड़े, महाराष्ट्र

स्वतंत्र नेता संजय दत्तात्रय काकड़े 290.31 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 135.34 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के साथ छठे स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 425.65 करोड़ रुपये है।

5. डी कुपेन्द्र रेड्डी, कर्नाटक

5. डी कुपेन्द्र रेड्डी, कर्नाटक

5 वें स्थान पर जेडी (एस) नेता डी कुपेन्द्र रेड्डी हैं जिनकी 139.79 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां और 322.7 9 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां हैं। उनकी कुल संपत्ति 462.58 करोड़ रुपये है।

4. अभिषेक मनु सिंघवी, पश्चिम बंगाल

4. अभिषेक मनु सिंघवी, पश्चिम बंगाल

कांग्रेस नेता 565.33 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 84.47 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के साथ चौथे स्‍थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 64 9 .80 करोड़ रुपये है।

3. रवींद्र कुमार सिंहा, बिहार

3. रवींद्र कुमार सिंहा, बिहार

बीजेपी नेता रवींद्र कुमार सिंहा तीसरे स्थान पर हैं इनके पास 794 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.9 5 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां हैं। उनकी कुल संपत्ति 857.11 करोड़ रुपये हैं।

2. जया बच्‍चन, उत्‍तर प्रदेश

2. जया बच्‍चन, उत्‍तर प्रदेश

एसपी नेता जया बच्‍चन 538.83 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 462.80 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 1,001.63 करोड़ रुपये है।

1. महेंद्र प्रसाद, बिहार

1. महेंद्र प्रसाद, बिहार

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र प्रसाद सबसे अमीर सांसद हैं। JD(U) नेता की चल संपत्तियां 4,043.48 करोड़ रुपये हैं और अचल संपत्ति 34.9 2 करोड़ रुपये है, जो उनकी कुल संपत्ति 4,078.40 करोड़ रुपये है।

English summary

Top 10 Richest MPs in Rajya Sabha See The List

Here is a quick look at the top 10 richest members of Parliament in terms of the assets they own.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X