For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आयुष्‍मान भारत योजना के तहत तय हुआ इलाज का रेट

बजट 2018 में पारित होनी वाली बीमा योजना और 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा देने वाली योजना आयुष्‍मान भारत के तहत इलाज के लिए रेट तय हो गए हैं।

|

बजट 2018 में पारित होनी वाली बीमा योजना और 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा देने वाली योजना आयुष्‍मान भारत के तहत इलाज के लिए रेट तय हो गए हैं। आपको बता दें कि इसके तहत NABH से मान्‍यता प्राप्‍त अस्‍पतालों को निर्धारित पैकेज रेट से 10 फीसदी ज्‍यादा रकम मिलेगी। वहीं राज्‍यों को केंद्र सरकार की तरफ से जारी पैकेज रेट से 10 प्रतिशत ज्‍यादा राशि हॉस्पिटल की सुविधा के आधार पर देने का हक होगा।

आयुष्‍मान भारत योजना के तहत तय हुआ इलाज का रेट

बता दें कि आयुष्‍मान योजना के तहत 1352 तरह की जांच और सर्जरी के लिए कीमतें तय की गई हैं। आयुष्‍मान योजना या मोदी केयर के रेट कार्ड के अनुसार बाइपास सर्जरी 1.10 लाख रुपए, हिप रिप्‍लेसमेंट के लिए 90,000 रुपए, स्‍टेंट या कृत्रिम उपकरण के लिए 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। वॉल्‍व बदलने पर 1.20 लाख रुपए, आर्थोस्‍कोपी सर्जरी के लिए 20 हजार, संक्रमित घुटने की सर्जरी के लिए 25 हजार, सर्वाइकल सर्जरी के लिए 20 हजार और बच्‍चेदानी हटाने के लिए 50 रुपए तय किए गए हैं।

निजी अस्‍पतालों को इस स्‍कीम से जोड़ने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय 30 प्रतिशत तक इंसेटिव भी देगा। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत हर परिवार को एक साल में 5 लाख रुपए तक का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस दिया जाएगा। साथ ही इस योजना के तहत राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना और सीनियर सीटिजन हेल्‍थ इंश्‍योरेंस योजना का विलय कर दिया जाएगा।

आम लोगों के लिए लिस्‍ट जल्‍द ही मंत्रालय की वेबसाइट और एनएचपीएम के नए पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

English summary

Government Fixes Package Rate Of Surgery Under Ayushman Bharat

Government Fixes Package Rate Of Surgery Under Ayushman Bharat
Story first published: Thursday, May 24, 2018, 17:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X