For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC ऑफर: SBI के इस कार्ड पर पाएं फ्री ट्रेन टिकट

आईआरसीटीसी के ऑफर के तहत जब आप एसबीआई के प्‍लेटिनम कार्ड से ट्रेन की टिकट बुक करते हैं तो आपको फ्री में टिकट मिलेंगे।

By Arunima Mishra (lekhaka)
|

देश में तकरीबन पिछले पन्द्रह सालों से क्रेडिट कार्ड का प्रचलन धीरे-धीरे तेजी पकड़ने लगा है, जिसके चलते IRCTC ने एसबीआई से मिल कर अपना प्लैटिनम कार्ड लांच किया है। इस कार्ड की खासियत है कि इसे इस्तेमाल करने से आपको फ्री में ट्रेन टिकट मिलेगा। आईआरसीटीसी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से फ्री में ट्रेन की टिकट देने की घोषणा की है। इसके लिए आपको IRCTC SBI Platinum Card लेना पड़ेगा जो हाल ही में लॉन्च किया गया है।

 

आईआरसीटीसी की वेबसाइट में दी गई है जानकारी

आईआरसीटीसी की वेबसाइट में दी गई है जानकारी

यह सूचना आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से दी गयी है। इसमें आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड में आपको 350 रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे जो 1.8 फीसदी ट्रांजेक्शन चार्जेज में हैं, 2.5 प्रतिशत फ्यूल सरचार्जेस है और रेलवे बुकिंग पर 10 फीसदी से ज्यादा वैल्यू बेक मिलेगा। आइये जानते हैं इसके कुछ और फायदे जो आप इस कार्ड को लेने पर उठा सकते हैं।

IRCTC SBI Platinum Card के लाभ
 

IRCTC SBI Platinum Card के लाभ

10% टिकट फेयर रिवॉर्ड पॉइंट्स की तरह :
ग्राहकों को irctc.co.in की वेबसाइट से टिकट खरीदने पर 10 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त होगी। यह AC1, एसी 11, सीसी बुकिंग पर एसबीआई कार्ड ट्रैवल रिवार्ड पॉइंट्स के रूप में टिकट खरीदने पर मिलेगा।

1.8% ट्रांजेक्शन चार्जेज में छूट:
ग्राहक अपने आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड से irctc.co.in पर ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने पर उनको 1.8% ट्रांजेक्शन चार्जेज पर (जीएसटी और अन्य सभी शुल्कों पर) छूट मिलेगी।

फ्री ट्रेन टिकट प्राप्‍त करें:
ग्राहक आपके एसबीआई रेलवे कार्ड पर शॉपिंग, फ़ूड और ट्रेवल कर सकते हैं और 125 रुपये तक में 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं।

ईंधन पर 2.5% ट्रांजेक्शन शुल्क:
ग्राहकों को सभी पेट्रोल पंपों में 500 से 3,000रु (जीएसटी और अन्य शुल्कों के साथ ) ईंधन खरीदने पर 2.5 % ट्रैन्ज़ैक्शन शुल्क की छूट मिलेगी।

खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट्स:
ग्राहकों को प्रत्येक 125 रुपये की रिटेल और रेलवे टिकट की खरीद पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा। One reward point = Re 1 आज ही अप्लाई करे और पाएं 350 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स।

VISA ऑफर:
आईआरसीटीसी की वुबसाइट के मुताबिक ग्राहकों को VISA से ट्रेवल , गोल्ड , डाइनिंग और अन्य मनोरंजन विकल्पों पर "शानदार ऑफर" मिलेंगे।

 

IRCTC SBI प्लैटिनम कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन

IRCTC SBI प्लैटिनम कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन

ग्राहक को 56767 पर "RAIL" टाइप करके एक एसएमएस भेजना होगा। जिसके बाद एसबीआई का एक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा। इसके अलावा आप इस कार्ड के लिए sbicard.com पर आवेदन कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी टूर पैकेज

आईआरसीटीसी टूर पैकेज

IRCTC कई सारे ट्रेन और ट्रेवल पैकेज देता है जिससे आप देश और देश से बाहर घूम सकते हैं। जिसमें आईआरसीटीसी की तरफ से नेपाल के लिए तीन रात और चार दिन का पैकेज है, श्रीलंका के लिए 6 दिन का फ्लाइट पैकेज है, गया और वाराणसी के लिए 10 दिन का पैकेज, गंगटोक और दार्जिलिंग के लिए सात दिन और चंडीगढ़-शिमला- मनाली एयर पैकेज है, ऐसे ही अन्य पैकेज भी हैं। इसके अलावा IRCTC भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चला रहा है जिसमें देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्‍थल शामिल हैं।

महाराजा एक्‍सप्रेस

महाराजा एक्‍सप्रेस

इसके साथ ही IRCTC की Maharaja Express चलती है जिसमें भारतीय स्प्लेंडर' टूर पैकेज शामिल है। इसमें दिल्ली, आगरा, रणथंभौर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, बालासिनोर और मुंबई जैसे डेस्टिनेशन शामिल हैं।

English summary

IRCTC Offer: SBI Platinum Card Giving Free Train Tickets

Under IRCTC offer you will get free train tickets after booking from SBI Platinum Card.
Story first published: Thursday, May 17, 2018, 15:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X