For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यहां पर खराब नोटों को भी मिल सकता है 100 गुना दाम

यहां पर आपको खराब नोटों के बारे मं बताएंगे जिसमें आपको 100 गुना ज्‍यादा का दाम मिल सकता है।

|

अगर आपके पास खराब नोट जिसमें कि किसी प्रकार की एरर या गलती हो और बैंक इन्‍हें नहीं ले रहे हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि अब ऐसी नोटों का भी आपको 100 गुना दाम मिल स‍कता है। इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स की रिर्पोट के अनुसार सरकारी छापेखाने की गलती या टेक्निकल एरर में अपनी वैल्‍यू खो देने वाले नोटों और सिक्‍कों की बाजार में बड़ी कीमत है।

बिना नंबरों का कोई नोट या फैंसी सीरीज वाले कुछ नोट आपको अपनी फेसवैल्‍यू के सौ गुने से भी ज्‍यादा कीमत दिला सकते हैं। तो अगर करेंसी एंटीक है तो कीमत कितनी भी ज्‍यादा हो सकती है।

नेशनल न्‍यूमिस्‍मैटिक एग्जिबिशन में मिलेंगे दाम

नेशनल न्‍यूमिस्‍मैटिक एग्जिबिशन में मिलेंगे दाम

इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स में अपनी रिर्पोट में आगे बताया कि ऑल इंडिया फाइन ऑर्ट्स एण्‍ड क्राफ्ट सोसायटी में चल रहे नेशनल न्‍यूमिस्‍मैटिक एग्जिबिशन में जहां देश और दुनिया की नई-पुरानी मुद्राओं की नुमाइश चल रही है, वहीं करेंसी कलेक्‍टर और डीलर भी अपने दुर्लभ खजाने को बेच रहे हैं। यहां पर मिंट एरर वाले नोटों और सिक्‍कों की भी अपनी कीमत है। 100 रुपए का एक नोट जिस पर नंबर ही नहीं छपे, 8-10 हजार रुपए कीमत रखता है। एक तरफ हेड और दूसरी तरफ उसी के इंप्रेशन वाले 1 रुपए के सिक्‍के के लिए लोग 3 से 5 हजार रुपए तक देने को तैयार हैं। फैंसी नंबर सीरीज वाले नोट मूल कीमत से सौ गुना महंगा बिक रहे हैं।

दुर्लभ हो खराब करेंसी

दुर्लभ हो खराब करेंसी

इस पर रॉयल न्‍यूमिस्‍मैटिक सोसायटी के प्रेसिडेंट का कहना है कि कीमत इनके दुर्लभ होने में है। आज रेयर करेंसी की तरह ही एरर करेंसी का बाजार भी फैलता जा रहा है। हम करेंसी उसे कहते हैं, जिस पर एक डेट, वैल्‍यू और सरकारी प्रतीक चिंह हो। किसी प्रिंटिंग सीरिज में एरर की गुंजाइश लाखों में एक होती है और सरकार उस एरर के बदले उसे दोबारा नहीं छापती। कुछ एरर ऐसे भी हैं जो शायद ही कभी रिपीट हों। ऐसे में जितना दुर्लभ एरर, उतना ज्‍यादा भाव।

100 देशों के मुद्राओं का प्रदर्शन

100 देशों के मुद्राओं का प्रदर्शन

रिर्पोट के अनुसार सन 1939 में दूसरे विश्‍वयुद्ध से पहले 1 रुपए के सिल्‍वर कॉइन की छपाई बंद कर दी गई थी। उस साल का सिक्‍का बहुत कम लोगों के पास है और उसे 2 से 5 लाख तक का दाम मिल जाएगा। फिलहाल अब बहुत से नकली सिक्‍के भी बाजार में आ गए हैं। एग्जिबिशन में करीब 100 देशों के नोटों और मुद्राओं की प्रदर्शनी भी रखी गई है और सिक्‍कों के जरिए दिल्‍ली का इतिहास भी दर्शाया गया है।

क्‍या आपके पास ये सिक्‍के हैं

क्‍या आपके पास ये सिक्‍के हैं

यह भी मानना है कि अकबर ने हिंदू देवी देवताओं के अलावा 12 राशियों पर अलग-अलग सिक्‍के चलवाए थे। इनकी खोज अब भी चल रही है और अगर किसी के पास ऐसा एक भी सिक्‍का हो तो आज बाजार में उसकी कीमत 15 करोड़ रुपए से ज्‍यादा है। यहां ईसा पूर्व से लेकर हर काल और शासकों के चलाए सिक्‍कों का नजारा लिया जा सकता है।

English summary

Error In Notes Can Give You 100 Times Return

Here you will read about notes in error which can give you 100 times return.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X