For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अटल पेंशन योजना (APY) को लेकर आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

By Ashutosh
|

अटल पेंशन योजना (APY) के 3 साल पूरे होने पर इस स्‍कीम के सदस्‍यों की संख्‍या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। APY की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 9 मई, 2015 को कोलकाता में आयोजित एक समारोह में किया था। वर्तमान में इस योजना के सदस्‍यों की संख्‍या कुल मिलाकर 1.10 करोड़ है। ये आंकड़ें वाकई चौंकाने वाले हैं, क्योंकि देश के एक बड़ी आबादी जो बेहद गरीब है वह सीधे तौर पर एक पेंशन योजना से जुड़ गई है।

असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर फोकस

असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर फोकस

भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए घोषित की गई गारंटीड पेंशन वाली इस स्‍कीम अर्थात अटल पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के उन कामगारों पर फोकस किया जाता है, जिनकी हिस्‍सेदारी कुल श्रम बल में 85 प्रतिशत से भी अधिक है।

APY के लाभ

APY के लाभ

अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरी होने पर प्रति माह 1000 रुपए, 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4000 रुपए से लेकर 5000 रुपए की गारंटीड न्‍यूनतम पेंशन मिलेगी जो सदस्‍यों द्वारा किए जाने वाले अंशदान पर निर्भर करेगी। संबंधित सदस्‍य की पत्‍नी/पति भी पेंशन पाने का हकदार है और नामित व्‍यक्ति को संचित पेंशन राशि दी जाएगी।

डाकघर और बैंकों में APY शुरु करने की सुविधा
 

डाकघर और बैंकों में APY शुरु करने की सुविधा

अटल पेंशन योजना की लांचिंग के तीन साल पूरे होने के अवसर पर पेंशन कोष नियामक विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सहयोग से देश भर में ‘एपीवाई निर्माण दिवस' के नाम से एक व्‍यापक पहुंच अभियान आयोजित किया, ताकि बैंकों और डाक विभाग द्वारा एपीवाई में नामांकन में वृद्धि की जा सके।

ग्राहक आधार बढ़ा

ग्राहक आधार बढ़ा

एपीवाई के तहत ग्राहक आधार कई गुना बढ़कर वर्तमान स्‍तर पर पहुंचा है और एपीवाई की पेशकश सभी बैंकों और डाकघरों द्वारा की जाती है। अब तक अटल पेंशन योजना के तहत 3950 करोड़ रुपए का अंशदान एक‍त्र हुआ है। इस योजना ने अपने शुभारंभ से लेकर मार्च 2018 तक लगभग 9.10 प्रतिशत का सीएजीआर सृजित किया है।

APY के लाभार्थियों का राज्यवार विवरण

APY के लाभार्थियों का राज्यवार विवरण

अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों का यहां राज्यवार विवरण दिया गया है- 

 

क्रम संख्‍या     राज्‍य का नाम    APY सदस्‍यों की संख्‍या
1 उत्तर प्रदेश 1401631
2 बिहार 1061660
3 तमिलनाडु 814917
4 महाराष्‍ट्र 758695
5 कर्नाटक 686504
6 आंध्र प्रदेश 653404
7 पश्चिम बंगाल 551471
8 मध्‍य प्रदेश 498111
9 राजस्‍थान 497962
10 गुजरात 486465

English summary

Atal Pension Yojana subscribers crosses 1 crore mark in 3 years

Atal Pension Yojana (APY) is offered by all the banks and post offices. Across the country, 1.60 lacs branches which include 20 thousand post offices
Story first published: Wednesday, May 16, 2018, 15:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X