For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कर्नाटक चुनाव परिणाम: प्रमुख IT कंपनियों के शेयर्स उछले

By Ashutosh
|

कर्नाटक चुनावों के परिणामों का सीधा असर शेयर बाजार पर देखा जा रहा है। शेयर बाजार में 360 अंको बड़ी उछाल दर्ज की गई है। कर्नाटक चुनाव परिणामों में बीजेपी अब बहुमत के आंकड़े पर पहुंच चुकी है।

बीजेपी की जीत से बाजार में तेजी

बीजेपी की जीत से बाजार में तेजी

बीजेपी की बढ़त का सीध असर देश की बड़ी आईटी कंपनियों पर दिख रहा है। आपको बता दें कि बैंगलोर देश की आईटी राजधानी के तौर पर उभर कर आई है। अगर बात कुछ प्रमुख आईटी कंपनियों की बात करें तो उनके शेयरों में तेजी देखी गई है।

TCS

TCS

प्रमुख आईटी कंपनी TCS के शेयरों में 31 अंको का उछाल देखा गया है। कंपनी के शेयरो में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी देखी गई है।

इंफोसिस
 

इंफोसिस

दूसरी प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस है जिसके शेयरो में भी तेजी देखी गई है। इंफोसिस के शेयरों में 9.35 अंको की तेजी देखी गई है, शेयरों में उछाल का प्रतिशत लगभग 1 प्रतिशत (0.85%) है।

विप्रो

विप्रो

तीसरी प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई है, विप्रो के शेयर्स में 1.05 अंको का उछाल दर्ज किया गया है। जबकि विप्रो के शेयरो में 0.40 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

एचसीएल टेक्नोलॉजी

एचसीएल टेक्नोलॉजी

एक अन्य प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर्स में भी तेजी देखी गई है। HCL Tech. के शेयरो में 5.60 अंको का उछाल दर्ज किया गया है जो कि 0.57 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है।

टेक महिंद्रा

टेक महिंद्रा

टेक महिंद्रा के शेयरों में भी कुछ इसी तरह का उछाल देखा जा रहा है। टेक महिंद्रा के शेयर्स 9.15 अंको उछल गए हैं। ये बढ़ोतरी 1.46 प्रतिशत के बराबर है।

L&T

L&T

कंस्ट्रक्शन और आईटी से जुड़ी कंपनी L&T के शेयरों में गिरावट देखी गई है। L&T के शेयर्स 4.20 अंको की तेजी दर्ज की गई है। ये गिरावट 0.26 प्रतिशत की है।

नोट- शेयर्स के भाव खबर लिखे जाने के वक्त के हैं। खबर लिखे जाने का समय 10:24 AM का है।

English summary

Karnataka Results, Top IT companies share goes up

Karnataka Results, Top IT companies share goes up,
Story first published: Tuesday, May 15, 2018, 10:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X