For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नीरव मोदी के तर्ज पर OBC बैंक के साथ 155 करोड़ का घोटाला

यहां पर आपको ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के साथ टिंबर कंपनी के द्वारा की गई 155 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के बारे में बताएंगे जो कि नीरव मोदी के तर्ज पर किया गया है।

|

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बाद तो जैसे एक-एक बैंक के सभी घोटाले लाइन से बाहर आ रहे हैं। जी हां नीरव मोदी ने जिस स्‍टाइल के साथ पीएनबी बैंक के साथ घोटाला किया था ठीक उसी तर्ज पर अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) के साथ 155 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

नीरव मोदी के तर्ज पर OBC बैंक के साथ 155 करोड़ का घोटाला

सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एक FIR के अनुसार कंपनी ने कथित तौर पर बैंक बुक में उल्‍लेख किए बिना फंड ट्रांसफर के लिए इंटरनेशनल बैंकिंग मैसेज का इस्‍तेमाल करके सिंगापुर में अपनी सहायक कंपनी की स्‍वीकृति क्रेडिट सीमाओं में हेराफेरी कर बैंक साथ धोखाधड़ी की है।

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी के लिए नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने भी इसी तरीके का इस्‍तेमाल किया था।

रिर्पोट के अनुसार एमटीपीएल ने आयतित लकड़ी के व्‍यापार और आवरण में लगे हुए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और बैंक ऑफ बड़ोदा के एक संघ से 242.09 करोड़ रुपए की क्रेडिट सुविधाओं का लाभ उठाया है। बैंक को स्‍वीकृति नकद क्रेडिट सीमा को बढ़ाकर ओबीसी के साथ धोखाधड़ी की गई है।

ओबीसी की शिकायत पर सीबीआई ने महेश टिंबर प्राइवेट लिमिटेड (MTIL) के निदेशकों अशोक मित्‍तल और निशा मित्‍तल, बैंक के वरिष्‍ठ प्रबंधक सुरेंद्र कुमार रंगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि रंगा को इस मामले में बर्खास्‍त कर दिया गया है।

English summary

155 Crore Fraud With OBC Bank In Nirav modi Style

Here you will read about 155 crore fraud with Oriental Bank Of Commerce (OBC) by Timber company like Nirav Modi Stlye.
Story first published: Saturday, May 12, 2018, 16:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X