For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिश्ते जुड़े तो उछले शेयर्स, अंबानी-पीरामल दोनों को हुआ मुनाफा

By Ashutosh
|

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी से आनंद पीरामल की शादी की खबरों से पीरामल ग्रुप को तगड़ा फायदा पहुंचा है। पीरामल इंटरप्राइजेस लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 59.60 अंको का उछाल दर्ज किया गया।

पीरामल इंटरप्राइजेस के शेयर्स 2.39% उछले

पीरामल इंटरप्राइजेस के शेयर्स 2.39% उछले

आपको बता दें कि पीरामल इंटरप्राइजेस के प्रमुख अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की दिसंबर में शादी होने की खबरें सामने आई हैं। इस खबर के बाद से ही पीरामल इंटरप्राइजेस के शेयरों में उछाल देखा गया है। सोमवार को पीरामल इंटरप्राइजेस के शेयरों में 2.39 प्रतिशत का यानि कि 59.60 अंको का उछाल दर्ज किया गया है।

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर

सोमवार को पीरामल इंटरप्राइजेस के शेयर 2530.00 अंको पर खुले और बाजार बंद होते-होते पीरामल इंटरप्राइजेस के शेयरों की कीमत 2549.80 रुपए हो गई।

अंबानी को भी हुआ फायदा

अंबानी को भी हुआ फायदा

ऐसा नहीं है कि फायदा सिर्फ एकतरफा ही रहा हो। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भी फायदा पहुंचा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत (1.88%) का उछाल देखा गया। RIL के शेयर सोमवार सुबह 958.85 रुपए पर खुले और बाजार बंद होने तक 971.90 रुपए तक के स्तर पर पहुंच गए थे।

कौन है आनंद पीरामल

कौन है आनंद पीरामल

आनंद पीरामल भारतीय उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे हैं। अजय पीरामल, पीरामल ग्रुप के प्रमुख हैं। अंबानी और पीरामल परिवार एक दूसरे को पिछले 4 दशक से जानते हैं। पीरामल ग्रुप देश में टेक्सटाइल्स में एक बड़ा नाम है। टेक्सटाइल्स के अलावा ये फॉर्मास्युटिकल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल एस्टेट के बिजनेस से भी जुड़े हुए हैं।

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं आनंद

आनंद पीरामल प्रसिद्ध हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं। आनंद पीरामल, अपने पिता की कंपनी पीरामल इंटरप्राइसेज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। हार्वर्ड से ग्रेजुएट होने के बाद आनंद पीरामल ने दो बिजनेस शुरु किए थे जिसमें एक हेल्थ से जुड़ी कंपनी पीरामल ई स्वास्थ्य है और दूसरा रियल एस्टेट का बिजनेस था दोनों ही कंपनियां अब पीरामल इंटरप्राइजेस का हिस्सा हैं।

अंबानी की सलाह पर शुरु किया बिजनेस

अंबानी की सलाह पर शुरु किया बिजनेस

आनंद पीरामल और मुकेश अंबानी के बीच हाल ही में एक दिलचस्प बात-चीत भी हुई थी। जिसमें आनंद पीरामल ने मुकेश अंबानी से पूछा था कि उन्हें बिजनेस में जाना चाहिए या कंसल्टेंट में, इसका जवाब मुकेश अंबानी ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से दिया था। मुकेश अंबानी ने कहा था कि कंसल्टेंट बनना क्रिकेट की कमेंट्री करने की तरह है, कमेंट्री करने से कोई क्रिकेट नहीं सीखता है, उसके लिए क्रिकेट खेलना पड़ता है, मुकेश अंबानी ने आनंद पीरामल से कहा कि अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो व्यवसाई बनें और इसकी शुरुआत अभी से शुरु कर दें।

ईशा अंबानी का आइडिया था जियो

ईशा अंबानी का आइडिया था जियो

वहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी बिजनेस के दांव-पेंच अच्छी तरह से जानती हैं। खुद मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो को शुरु करने का आइडिया ईशा अंबानी ने दिया था। ईशा अंबानी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड में शामिल हैं। ईशा के पास येल विश्वविद्यालय की डिग्री है। इसके अलावा उनके पास स्टेनफोर्ड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम की मास्टर्स डिग्री भी है।

English summary

RIL And Piramal Indust Share Goes High After Wedding News

RIL And Piramal Indust Share Goes High After Wedding News
Story first published: Monday, May 7, 2018, 18:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X