For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LPG सिलेंडर के दाम में भारी कटौती, देखें कीमतें

सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी है जानिए आपके शहर में एलपीजी के दाम। साथ ही पेट्रोल, डीजल और सीएनजी एवं पीएनजी के दाम भी परिवर्तन आया है।

|

लगातार कई महीनों से एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में कटौती की जा रही है। जिससे आम आदमी को काफी राहत मिल रही है। इस महीने फिर LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। भले ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई सुधार नहीं हो रहा है लेकिन सरकार और तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडरों के दाम में कटौती का ठान लिया है।

3 रुपए तक सस्‍ता हुआ सिलेंडर

3 रुपए तक सस्‍ता हुआ सिलेंडर

इंडियन ऑयल वेबसाइट की रिर्पोट के अनुसार बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 3 रुपए की कमी आयी है और अब वर्तमान में इसकी कीमत 650.50 रुपए है। दिल्‍ली में 3 रुपए की कटौती तो वहीं कोलकाता और मुंबई में 2-2 रुपए एवं चेन्‍नई में 50 पैसे की कमी हुई है। आगे देखें चार बड़े महानगरों में एलपीजी सिलेंडर के वर्तमान में दाम-

चार बड़े महानगरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम

चार बड़े महानगरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम

महानगर  एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 
दिल्‍ली  650.50 रुपए
कोलकाता  674 रुपए
मुंबई  623 रुपए
चेन्‍नई  663 रुपए
5 महीनों में इतना घट गया दाम

5 महीनों में इतना घट गया दाम

आपको बता दें कि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घटने से 1 करोड़ से ज्‍यादा घरों को फायदा मिलेगा। लगातार 5 महीने से सरकार की ओर से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घटाए जा रहे हैं। 5 महीने में दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 96.50 रुपए, कोलकाता में 92 रुपए, मुंबई में 96 रुपए और चेन्‍नई में 93 रुपए सस्‍ता हुआ है। आपको भी मिल सकता है गैस एजेंसी का लाइसेंस, बस करना होगा ये काम

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी कटौती

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी कटौती

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गई है आइए देखते हैं बड़े महानगरों में इनके दाम-

महानगर  कमर्शियल सिलेंडर के दाम 
दिल्‍ली  1167.50 रुपए
कोलकाता  1212 रुपए
मुंबई  1119 रुपए
चेन्‍नई  1256 रुपए

जबकि अप्रैल में दिल्‍ली में इसका दाम 1176 रुपए कोलकाता में 1220.50 रुपए, मुंबई में 1128 रुपए और चेन्‍नई में 1264.50 रुपए था।

 

सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम

सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम

सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में ज्‍यादा फर्क नहीं आया है। आज से दिल्‍ली में इसका दाम 491.21 रुपए, कोलकाता में 494.23 रुपए, मुंबई में 488.94 रुपए और चेन्‍नई में 479.42 रुपए हो गया है। बात दें कि बिना सब्सिडी वाली कुकिंग गैस के दाम हर महीने बदलते हैं। तो वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज बदलाव होता है। LPG सिलेंडर दुर्घटना इंश्योरेंश, जानें क्लेम करने के नियम और शर्तें

English summary

Non-subsidised LPG Cyliender Price Cut It Again

Govt decreases the price of LPG cylinder, know the LPG rates in your city. LPG rates in Hindi.
Company Search
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X