For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अप्रैल 2018 में GST संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक

|

अप्रैल, 2018 में सकल जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) राजस्‍व संग्रह कुल मिलाकर 1,03,458 करोड़ रुपये का रहा, जिसमें 18652 करोड़ रुपये का सीजीएसटी, 25704 करोड़ रुपये का एसजीएसटी, 50548 करोड़ रुपये का आईजीएसटी (आयात पर संग्रहित 21246 करोड़ रुपये सहित) और 8554 करोड़ रुपये का उपकर या सेस (आयात पर संग्रहित 702 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं। ऐसे 87.12 लाख लोगों के सापेक्ष 30 अप्रैल, 2018 तक मार्च महीने के लिए कुल मिलाकर 60.47 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए, जो मार्च महीने के लिए रिटर्न दाखिल करने के योग्‍य हैं और जो 69.5 प्रतिशत के आंकड़े को दर्शाता है।

अप्रैल 2018 में GST संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक

अप्रैल महीने में कम्‍पो‍जीशन डीलरों को तिमाही रिटर्न भी दाखिल करने थे। 19.31 लाख कम्‍पोजीशन डीलरों में से 11.47 लाख डीलरों ने अपने-अपने तिमाही रिटर्न (जीएसटीआर 4) दाखिल कर दिए हैं, जो 59.40 प्रतिशत के आंकड़े को दर्शाता है। इन डीलरों ने कुल मिलाकर 579 करोड़ रुपये का टैक्‍स अदा किया है, जो 1.03 लाख करोड़ रुपये के उपर्युक्‍त कुल जीएसटी संग्रह में शामिल है।

जीएसटी राजस्‍व संग्रह में उल्‍लेखनीय बढ़ोतरी अर्थव्‍यवस्‍था में बेहतरी के साथ-साथ अपेक्षाकृत अधिक अनुपालन को भी दर्शाती है। हालांकि, किसी भी वित्‍त वर्ष के अंतिम महीने में यह आम तौर पर पाया जाता है कि लोग कुछ विगत महीनों की बकाया रकम की भी अदायगी करते हैं। अत: उक्‍त महीने में हुए राजस्‍व संग्रह को भविष्‍य के लिए कोई रूझान नहीं माना जा सकता है।

अप्रैल, 2018 में निपटान के बाद केन्‍द्र सरकार एवं राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित राजस्‍व सीजीएसटी मद में 32493 करोड़ रुपये और एसजीएसटी मद में 40257 करोड़ रुपये आंका गया है।

Read more about: gst जीएसटी
English summary

GST Revenue collection in April 2018 is Rs. 1 Lakh Crore

GST Revenue collection in the month of April 2018 exceeds Rs. 1 Lakh Crore.
Story first published: Wednesday, May 2, 2018, 14:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X