For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बर्थ-डे स्पेशल: मुकेश अंबानी के बारे में पढ़ें वो बातें जो आप नहीं जानते होंगे!

By Ashutosh
|

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का आज 19 अप्रैल को जन्मदिन है। आज मुकेश अंबानी 61 साल के हो गए हैं। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं और दुनिया की सबसे सुरक्षित कार में सफर करते हैं। मीडिया मुकेश अंबानी को देश का सबसे ताकतवर व्यक्ति कहता है लेकिन उन्हें ये शब्द पसंद नहीं है। उम्र का असर उनके चेहरे पर नहीं दिखता है और वो हर बार किसी नए प्रोजेक्ट के साथ लोगों के सामने आ जाते हैं। आज मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर जानिए कैसी है उनकी लाइफ स्टाइल, कितनी कारें हैं मुकेश अंबानी के पास और देश के युवाओं को लेकर क्या सोचते हैं मुकेश अंबानी। पढ़ें मुकेश अंबानी के बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स।

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

जी हां, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हाल ही में उन्होंने चीन दो दिग्गज उद्योगपतियों जैक मा और ली का शिंग को पीछे छोड़ा है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख हैं। पिछले वर्ष 2017 में उनकी संपत्ति 23.2 अरब डॉलर थी जो कि एक साल में बहुत तेजी से बढ़ी है। 2018 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति बढ़कर 40.1 बिलियन डॉलर (फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक) हो गई है। वर्तमान में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 19वें सबसे धनी व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड लगातार एक साल तक देश की सबसे बड़ी कंपनी थी लेकिन हाल ही में टीसीएस ने मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पीछे छोड़ दिया है। अब टीसीएस देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं मुकेश अंबानी

दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक हैं। मुकेश अंबानी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 40 फीसदी शेयर हैं। इसके अलावा मुकेश अंबानी दुनिके सबसे मंहगे घर एंटीलिया हाउस में रहते हैं, एंटीलिया हाउस 28 मंजिला इमारत है जो कि मुंबई में समुद्र के किनारे बनाया गया है। वहीं मुकेश अंबानी दुनिया की सबसे सुरक्षित कार BMW-760LI में चलते हैं, इसी कार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चलते हैं। आगे पढ़ें BMW-760LI कार की खुबियां

कैसी है मुकेश अंबानी की कार

कैसी है मुकेश अंबानी की कार

मुकेश अंबानी को सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है और इसी क्रम में उनके पास दुनिया की सबसे सुरक्षित कार भी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऐसी ही सुरक्षित कार में चलते हैं। पीएम मोदी जर्मनी की BMW-760LI में चलते हैं और मुकेश अंबानी भी इसी कार में सफर करते हैं। मुकेश अंबानी के लिए इस कार में कई बदलाव भी किए गए हैं जिससे ये कार और भी खास हो गई है। आइए बात करते हैं मुकेश अंबानी और उनके लाइफ स्टाइल की जहां उनकी कार से लेकर उनके पसंद के खाने के बारे में हम आपको बताएंगे।

दुनिया की सबसे सुरक्षित कार में करते हैं सफर

दुनिया की सबसे सुरक्षित कार में करते हैं सफर

मुकेश अंबानी और पीएम नरेंद्र मोदी दोनों ही इस बेहद सुरक्षित कार में सफर करते हैं। इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए (1.90 करोड़ रुपए) है। वहीं भारत में एक्सट्रा सिक्योरिटी फीचर की कार के आयात पर 300 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। इंपोर्ट ड्युटी और कार की कीमत मिलाकर इस कार का दाम 8.5 करोड़ रुपए के आस-पास बैठता है

सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन फीस

सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन फीस

मुकेश अंबानी ने इस कार को खरीदने के बाद 1.6 करोड़ रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस अदा की जो कि देश में सबसे ज्यादा है। हालांकि इस बात पर किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए, मुकेश अंबानी दुनिया के 19वें सबसे धनी व्यक्ति हैं और उनके लिए ये रकम बेहद मामूली है।

क्यों खास है ये कार

क्यों खास है ये कार

BMW-760LI दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। दुनिया का ज्यादातर शीर्ष नेता इसी कार में सफर करते हैं। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति की कार इन सबसे अलग होती है और वह कैडिलेक कार को मोडिफाइ करके अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए बीस्ट कार बनाते हैं। भारत में प्रधानमंत्री BMW-760LI कार से ही चलते हैं जबकि राष्ट्रपति लिमोजिन से चलते हैं।

कितनी सुरक्षित है ये कार

कितनी सुरक्षित है ये कार

इस कार में हर विंडो 65 मिलीमीटर मोटा है साथ ही विंडो से लगा दरवाजा 150 किलो तक भारी होने के साथ साथ बुलेटप्रूफ और ब्लास्टप्रूफ भी है। इस कार के दरवाजे के अंदर कैवलर प्लेट्स (बुलेटप्रूफ प्लेट्स) लगी हैं। कार पर ग्रेनेड, लैंड माइन्स का कोई असर नहीं होता है। 17 किलोग्राम तक टीएनटी विस्फोटक भी इस कार के आगे बेअसर है। इसके फ्यूल टैंक को पूरी तरह से कैवलर प्लेट्स से कवर किया गया है जिससे फ्यूल टैंक में आग लगने की संभावना खत्म हो जाती है। ये तकनीक अमेरिका के अटैक हैलीकॉप्टर अपाचे में भी प्रयोग की जाती है। कार में डुअल लेयर टायर व्हील्स हैं जिन पर गोलियों का असर जल्दी नहीं होता है।

मुकेश अंबानी की कारें

मुकेश अंबानी की कारें

मुकेश अंबानी के पास चुनिंदा कारों का कलेक्शन है, इसमें BMW-760LI के अलावा मेबैक-62, मर्सडीज बेंज-S गार्ड (ये कार भी BMW-760LI की ही तरह सुरक्षा फीचर्स से लैस है) एस्टन मार्टीन और रॉल्स रॉयस फैंटम है। आगे पढ़ें क्या खाते हैं मुकेश अंबानी

इडली सांभर है फेवरेट फूड

इडली सांभर है फेवरेट फूड

मुकेश अंबानी के ये जवाब चौंकाने वाला था। लोगों को शायद ये लगता था कि वह गुजरात से हैं तो शायद गुजराती व्यंजन उनके फेवरेट होंगे या फिर एक आलीशान जीवन जी रहे उद्योगपति का भोजन कोई इटैलियन मैक्सिकन फूड हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है, मुकेश अंबानी ने बड़ी ही सादगी से कहा कि, हमारा फेवरेट फूट साउथ इंडियन है, इडली सांभर उन्हे बहुत पसंद है। उन्हें इडली सांभर बहुत पसंद है और वो मुंबई में मैसूर कैफे में जाना पसंद करते हैं। आगे पढ़ें आखिर रिलैक्स मूड में क्या करते हैं मुकेश अंबानी

रिलैक्स मूड में क्या करते हैं मुकेश अंबानी

रिलैक्स मूड में क्या करते हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने बताया कि वो अपने व्यस्तम समय के बाद रिलैक्स होने के लिए किताबें पढ़ते हैं और अपने दोस्तों से बात करते हैं। इसके अलावा वो देश और दुनिया के समाचार देखते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह जियो पर ही समाचार देखते हैं क्योंकि जियो का नेटवर्क इस वक्त सबसे बेस्ट है। आगे पढ़ें कौन है मुकेश अंबानी का रोल मॉडल

कौन है मुकेश अंबानी के रोल मॉडल

कौन है मुकेश अंबानी के रोल मॉडल

जब मुकेश अंबानी से पूछा जाता है कि उनके रोल मॉडल कौन हैं तो वो बिना वक्त गवाएं कहते हैं कि उनके पिता धीरूभाई अंबानी उनके सबसे बड़े रोल मॉडल हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने जो चीजें शुरु की और उनकी जो फिलॉसिफी है उसका उनके उपर बड़ा प्रभाव पड़ा है। आगे पढ़ें मुकेश अंबानी ने युवाओं को लेकर क्या संदेश दिया है।

युवाओं के लिए संदेश

युवाओं के लिए संदेश

मुकेश अंबानी ने अपने देश के युवाओं खासकर कि जिनकी उम्र अभी 25 साल या उससे कम है उनके लिए मुकेश अंबानी ने कहा कि, अगले 20 साल भारत के हैं अपने देश के लिए ये मौका जीवन में एक ही बार मिलता है। उन्होंने कहा कि आपकी प्रगति के साथ देश की उन्नति भी होगी। आगे पढ़ें युवाओं के लिए क्या करना चाहते हैं मुकेश अंबानी

युवाओं के लिए क्या करना चाहते हैं मुकेश अंबानी

युवाओं के लिए क्या करना चाहते हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा कि वह और उनकी कंपनी देश के युवाओं को भरपूर मौका देने के लिए तैयार है। इसके लिए उन्होंने स्टार्टअप के लिए स्टार्टअप फंड की भी तैयारी कर ली है जिसके लिए 5 हजार करोड़ रुपए का बजट है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप देश के छोटे शहरों और ग्रामीण परिवेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए है। आगे पढ़ें आखिर मुकेश अंबानी को किससे मिलती है प्रेरणा

किससे मिलती है प्रेरणा

किससे मिलती है प्रेरणा

उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चों उनके दोस्त और रिलायंस में काम करने वाले युवा कर्मचारियों के साथ बिताए गए समय से ही उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि जब वह उनके बीच होते हैं तो उनकी उर्जा तीन गुना ज्यादा हो जाती है। भविष्य को लेकर क्या सोचते हैं मुकेश अंबानी

भविष्य को लेकर क्या है सोच

भविष्य को लेकर क्या है सोच

मुकेश अंबानी से जब ये पूछा गया कि क्या कभी उन्हें राजनीति में जाने का मन किया तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा मैं राजनीति के लिए नहीं हूं, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनका ध्यान शिक्षा क्षेत्र की तरफ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा उनके दिल के करीब है उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान इस तरफ होना चाहिए कि हम शिक्षा को और कैसे उन्नत बनाएं, हम देश के करोड़ो बच्चों को कैसे सक्षम बनाएं इस तरफ ज्यादा ध्यान होना चाहिए ताकि आने वाले दशकों में ये बच्चे एक नए भारत के निर्माण में भागीदार बन सकें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वह जरूर कुछ ना कुछ काम करेंगे। युवाओं के लिए क्या करना चाहते हैं मुकेश अंबानी

नई पीढ़ी को लेकर क्या है मुकेश अंबानी का नजरिया

नई पीढ़ी को लेकर क्या है मुकेश अंबानी का नजरिया

नई पीढ़ी को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी बेहद सीधे और सपाट शब्दों में अपना जवाब देते हैं, कि बिना किसी संकोच के वह (मुकेश अंबानी) कह सकते हैं कि नई पीढ़ी में जो उन्हें ऊर्जा दिखती है वह अगर उनके दौर में होती तो भारत आज दुनिया में सबसे आगे होता। मुकेश अंबानी मानते हैं कि देश की नई पीढ़ी में महत्वाकांक्षा, ऊर्जा और अवसर उनसे कहीं ज्यादा हैं।

English summary

Today Mukesh Ambani Birthday, See 16 Interesting Facts About Him

Mukesh Ambani is the richest billionaire in 2018 with $40.2 bn networth, By the way Today His 61th Birthday, See Intrestin Facts About Him
Story first published: Thursday, April 19, 2018, 13:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X