For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ 3.77 रुपए में छपता है 2000 रुपए का नोट!

हर रोज आप अपनी जरूरतों के लिए 2000 या 500 रुपए के नोट को खर्च करते होंगे। इन नोटों को लेकर तमाम ऐसी बातें हैं जिनसे आम आदमी वाकिफ नहीं है।

By Ashutosh
|

हर रोज आप अपनी जरूरतों के लिए 2000 या 500 रुपए के नोट को खर्च करते होंगे। इन नोटों को लेकर तमाम ऐसी बातें हैं जिनसे आम आदमी वाकिफ नहीं है। मसलन, नए नोट की पहचान क्या है, असली और नकली नोट में कैसे अंतर समझें या फिर एक नोट को छापने की कीमत क्या है? आखिरी सवाल आपको भी दिलचस्प लगा हो, कि आखिर एक नोट को छापने में कितनी लागत लगती है। इसकी जानकारी हम आप तक इस लेख के जरिए पहुंचा रहे हैं।

नोटों का रंग-रुप बदला

नोटों का रंग-रुप बदला

नोटबंदी के बाद से भ्रष्टाचार में बदलाव हुआ है या नहीं इसके बारे में तो कोई ठोस आंकड़ें नहीं है पर नोटों की सूरत में जरूर बदलाव हो गया है। पुराने नोटों में अब सिर्फ 20 और 100 रुपए का नोट ही बचा है जिसे नए नोटों से बदला नहीं गया है, बाकि सभी नोटों के नए संस्करण आ चुके हैं। अब आपके जरूरी सवाल का जवाब कि आखिर एक नोट की छपाई की कीमत कितनी है।

3.77 रुपए में छपता है 2000 रुपए के नोट

3.77 रुपए में छपता है 2000 रुपए के नोट

2000 रुपए के नोट की छपाई की कीमत के बारे में खुद सरकार ने सदन में जानकारी दी है। साल 2017 में सदन में 2000 रुपए के नए नोटों की छपाई के बारे में सदन में बताया गया। जिसके मुताबिक 200 रुपए का एक नोट छापने का खर्च 3.54 रुपए से लेकर 3.77 रुपए तक है।

2.87 रुपए में छपता है 500 रुपए का नोट

2.87 रुपए में छपता है 500 रुपए का नोट

इस बारे में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में एक लिखिज जवाब भी दिया था। जिसमें 500 रुपए के नोट की छपाई के बारे में बताया गया था। आपको बता दें कि 500 रुपए के एक नोट की छपाई पर 2.87 रुपए से 3.09 रुपए का खर्च आता है।

बाजार में आए नए नोट

बाजार में आए नए नोट

आपको बता दें कि देश में 86 प्रतिशत मुद्रा को एक बार में पूरी तरह से बदल दिया गया था। जिसके बाद नए नोट प्रचलन में आए थे। 200 और 500 के नोट के अलावा अब बाजार में 10, 50 और 200 रुपए के नोट भी आ गए हैं। पुराने नोटों में अब सिर्फ 100 और 20 रुपए के नोट ही बचे हैं, जिन्हें जल्द ही बदला जा सकता है।

English summary

Cost Of Printing New 2000 And 500 Rupees Currency Notes

The government on Wednesday said it costs between Rs. 2.87 and Rs. 3.77 to print each currency note of Rs. 500 and Rs.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X