For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जरूरी खबर: E-आधार के लिए नया QR कोड जारी

By Ashutosh
|

आधार कार्ड की जानकारी को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए अब एक और बदलाव किया गया है। यूआईडीएआई ने ई-आधार के लिए एक नया QR कोड शुरू किया है। इस QR कोड में अब आधार धारक की जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ साथ-साथ फोटो भी होगी। आधार जारी करने वाले इस प्राधिकरण ने एक बयान में कहा है कि उसने ई-आधार पर मौजूदा QR कोड की जगह नया QR कोड शुरू किया है।

जरूरी खबर: E-आधार के लिए नया QR कोड जारी

अब तक इस कोड में केवल आधार धारक से जुड़ी जानकारी होती थी। नए कोड में उसकी फोटो भी होगी। गौरतलब है कि QR कोड बारकोड लेबल का ही एक रूप है जिसमें छुपी सूचनाओं को मशीन पढ़ सकती हैं। ई-आधार, 12 अंकों की विशेष संख्या का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है जिसे यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्राधिकरण का कहना है कि बैंक जैसे संस्थान अब आधार कार्ड का वेरीफिकेशन ऑफलाइन भी कर पाएंगे। यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण ने कहा, 'यह आधार कार्ड के तत्काल सत्यापन की सरल 'ऑफलाइन' प्रणाली है।

सूत्रों के अनुसार ऑफलाइन वेरीफिकेशन की इस सुविधा से एक और विकल्प उपलब्ध होगा और यह सुनिश्चित होगा कि धारक को आधार से जुड़ी किसी सेवा से वंचित नहीं किया जाए, लेकिन संबंधित व्यक्ति की प्रमाणिकता के लिए फोटो का लगे हाथ उसके चेहरे से मिलान करना होगा, साथ ही संबंधित एजेंसी अपने यहां लागू खास प्रमाणन योजना के जरिए भी उसका सत्यापन कर सकती है। यूआईडीएआई का ई-आधार QR कोर्ड रीडर सॉफ्टवेयर 27 मार्च 2018 से वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

Read more about: aadhaar आधार
English summary

UIDAI brings digitally-signed QR code with photo for eAadhaar

UIDAI brings digitally-signed QR code with photo for eAadhaar
Story first published: Monday, April 9, 2018, 23:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X