For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2019 तक पतंजलि ब्रांड के कपड़े आएंगे बाजार में

पतंजलि के मालिक और योगगुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को घोषणा किया कि उनकी कंपनी अगले साल यानि कि 2019 तक कपड़ों के बाजार में उतर जाएगी।

|

बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि के मार्केट में आते ही एक ओर जहां एफएमसीजी कंपनियां हिल गई हैं तो वहीं अब दूसरी ओर कपड़ा इंडस्‍ट्री में पतंजलि टक्‍कर देने की तैयारी में जुट चकी है। पतंजलि के मालिक और योगगुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को घोषणा किया कि उनकी कंपनी अगले साल तक कपड़ों के बाजार में उतर जाएगी। एडवर्टाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित गोवा फेस्‍ट-2018 में रामदेव ने कहा है कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हम अपनी कंपनी की जींस बाजार में कब ला रहे हैं? इसलिए हमने परिधान पेश करने का निर्णय किया है।

 
2019 तक पतंजलि ब्रांड के कपड़े आएंगे बाजार में

इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा है कि हम पारंपरिक परिधानों के साथ, बच्‍चों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़े अगले साल तक बाजार में उतार देंगे। उन्‍होंने यह भी घोषणा की है कि उनकी कंपनी पहले से ही सौंदर्य प्रसाधान और खाद्य उत्‍पादों के बाजार में है और जल्‍द ही वह र्स्‍पोट्स और योगा गारमेंट के क्षेत्र में भी प्रवेश करेगी।

 

इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा है कि पतंजलि आर्युवेद वित्‍तीय रुप से साल दर साल अच्‍छा कर रही है और आने वाले समय में टर्नओवर के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी। उन्‍होने कहा है कि उनकी कंपनी ने मोटी रकम लेने वाले प्रोफेशल्‍स को नहीं रखा है, बल्कि ऐसे लोगों को नौकरी दी है जो काम के प्रति समर्पित हैं।

पतंजलि के विज्ञापन के बारे में बात करते हुए रामदेव ने कहा कि वो विज्ञापन में बड़े चेहरों को शामिल नहीं करते हैं क्‍योंकि इससे पैसों की बचत हो जाती है। साथ ही यह भी कहा कि उन्‍होंने खुद को कई विज्ञापनों से अलग कर लिया है और आने वाले समय में विज्ञापन नहीं करेंगे।

English summary

Baba Ramdev Going To Launch Patanjali Garments In 2019

Yoga guru and co-founder of Patanjali Ayurved Baba Ramdev announced that his company would foray into the garment manufacturing business next year.
Story first published: Friday, April 6, 2018, 12:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X