For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PMAY के तहत शहरी गरीबों के लिए 3,21,567 सस्ते घरों को मंजूरी

यहां पर आपको बताएंगे की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को कितने घरों की मंजूरी प्रदान की गई है।

By Pib (पत्र एवं सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति)
|

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लाभ के लिये 3,21,567 घरों के निर्माण के लिए 4,753 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 18,203 करोड़ रुपये निवेश को मंजूरी दी। यह स्वीकृति कल शाम आयोजित केंद्रीय अनुमोदन और निगरानी समिति की 32 वीं बैठक में दी गई। आपको बता दें कि हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, केरल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और गोवा राज्यों के 523 शहरों में परियोजनाओं को स्वीकृति दी।

राज्‍य और उनकों मिलने वाले घरों की संख्‍या

राज्‍य और उनकों मिलने वाले घरों की संख्‍या

 

  • हरियाणा-70,671 
  • पंश्चिम बंगाल- 59,929
  • राजस्‍थान- 54,821
  • उत्‍तर प्रदेश- 39,683
  • गुजरात- 35,851
  • मिजोरम- 15,798
  • कर्नाटक- 11,941 
  • महाराष्‍ट्र- 10,649
  • मध्‍यप्रदेश- 5,426
  • बिहार- 8,154
  • हिमांचल प्रदेश-3,345 
  • पंजाब-176 
  • गोवा-60

32 वीं सीएसएमसी में गोवा की भागीदारी के साथ, सभी 35 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को पीएमएवाई (शहरी) मिशन के तहत शामिल किया गया है।

हरियाणा में केंद्रीय सहायता और निवेश

हरियाणा में केंद्रीय सहायता और निवेश

हरियाणा के 55 शहरों और कस्बों में 70,671 घरों के लिए 1,060 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 7,261 करोड़ रुपये के निवेश को स्वीकृति दी। पश्चिम बंगाल के 86 शहरों और कस्बों में 59,929 घरों के लिए 899 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता और 2,431 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। राजस्थान के 48 शहरों में 54,821 सस्ते घरों के लिए 822 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता और 2,519 करोड़ रुपये के निवेश को स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के बारे में पूरी जानकारी

उत्‍तर प्रदेश में केंद्रीय सहायता और निवेश

उत्‍तर प्रदेश में केंद्रीय सहायता और निवेश

उत्तर प्रदेश के 121 शहरों और कस्बों में 39,683 घरों के लिए 595 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 1,059 करोड़ निवेश को स्वीकृति दी गई। गुजरात के 19 शहरों और कस्बों में 35,851 घरों के लिए 467 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 2,204 करोड़ रुपये निवेश को स्वीकृति दी गई। मिजोरम के 16 शहरों और कस्बों में 15,798 घरों के लिए 237 करोड़ की केन्द्रीय सहायता के साथ 316 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। क्या आप जानते हैं, PM आवास योजना के लिए कैसे आवेदन करते हैं?

कर्नाटक और मध्‍यप्रदेश में केंद्रीय सहायता और निवेश

कर्नाटक और मध्‍यप्रदेश में केंद्रीय सहायता और निवेश

कर्नाटक के 58 शहरों में 11, 941 सस्ते घरों के लिए 179 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता और 605 करोड़ रुपये के निवेश को स्वीकृति दी गई। महाराष्ट्र के 15 शहरों और कस्बों में 10,639 घरों के लिए 156 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 863 करोड़ रुपये के निवेश को स्वीकृति दी गई। मध्यप्रदेश के 11 शहरों और कस्बों में 5,426 घरों के लिए 81 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 289 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।

बिहार में केंद्रीय सहायता और निवेश

बिहार में केंद्रीय सहायता और निवेश

बिहार के 10 शहरों में 8,154 सस्ते घरों के लिए 122 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 388 करोड़ के निवेश को स्वीकृति दी गई। केरल के 32 शहरों और कस्बों में 5,073 घरों के लिए 76 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 203 करोड़ रुपये के निवेश को स्वीकृति दी गई। हिमाचल प्रदेश के 41 शहरों और कस्बों में 3,345 घरों के लिए 50 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 55 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।

पंजाब के 1 शहर में 176 सस्ते घरों के लिए 2.7 करोड़ की केन्द्रीय सहायता के साथ 9 करोड़ रुपये के निवेश को स्वीकृति दी गई। गोवा के 10 शहरों में 60 घरों के लिए 2.43 करोड़ रुपये निवेश को स्वीकृति दी गई।

 

इस तरह से पूरा होगा आवास निर्माण का लक्ष्‍य

इस तरह से पूरा होगा आवास निर्माण का लक्ष्‍य

उपरोक्त प्रस्तावित घरों के साथ, CSMC के अंतिम अनुमोदन के बाद पीएमएवाई (शहरी) के तहत संचयी घर 42,45,792 हो जाएंगे। इसके अलावा RAY योजना की परियोजनाओं को शामिल करने के बाद पीएमएवाई (शहरी) के तहत वित्त पोषित होने वाले घरों की कुल संख्या 43,87,640 हो जाएगी।

English summary

3,21,567 Affordable Houses sanctioned for Urban Poor under PMAY(Urban)

Here you will number of houses which are sanctioned for Urban Poor under PMAY. Rs.18,203 Cr investment approved with Central Assistance of Rs.4,753 Cr.
Story first published: Wednesday, March 28, 2018, 9:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X