For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेलवे बॉन्‍ड पर LIC का अनुबंध

|

वित्‍त मंत्रालय ने भारतीय रेलवे वित्‍त निगम (आईआरएफसी) के बांडों के लिए चालू वित्‍त वर्ष में 5000 करोड़ रुपये की सरकारी गारंटी को मंजूरी दी है। इन बांडों की खरीदारी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा की जाएगी। उपर्युक्‍त राशि के लिए गारंटी शुल्‍क को भी वित्‍त मंत्रालय द्वारा माफ कर दिया गया है।

रेलवे बॉन्‍ड पर LIC का अनुबंध

रेल मंत्रालय ने 11 मार्च, 2015 को एलआईसी के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए थे, जिसके तहत एलआईसी को वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2019 तक की चिन्हित रेल परियोजनाओं के लिए 150000 करोड़ रुपये की वित्‍तीय सहायता मुहैया करानी है।

उपर्युक्‍त एमओयू को ध्‍यान में रखते हुए आईआरएफसी 30 वर्षों की परिपक्‍वता अवधि वाले बांड जारी कर एलआईसी से धन राशि जुटाता रहा है और रेल परियोजनाओं के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय को धन राशि प्रेषित करता रहा है। हालांकि, आईआरडीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार कुल ऋण राशि (एक्‍सपोजर) सीमा संबंधी बाध्‍यता के कारण एलआईसी एक निश्चित सीमा से ज्‍यादा मूल्‍य के आईआरएफसी बांडों को खरीदने में असमर्थ रही है।

एक्‍सपोजर सीमा संबंधी बाध्‍यता समाप्‍त करने के लिए वित्‍त मंत्रालय ने सरकारी गारंटी को मंजूरी दी है, ताकि एलआईसी आईआरडीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार बगैर किसी सीमा के सरकारी गारंटी वाले बांडों को खरीद सके। एलआईसी की राशि 10 वर्षीय बेंचमार्क यील्‍ड से 0.30 प्रतिशत ज्‍यादा ब्‍याज दर पर रेल मंत्रालय को उपलब्‍ध है। उपर्युक्‍त निर्णय से विभिन्‍न परियोजनाएं शुरू करने हेतु रेल मंत्रालय के लिए उधारी राशि का प्रवाह और भी अधिक आसान हो जाएगा।

English summary

IRFC bonds to be subscribed by LIC

Ministry of Finance has approved Government guarantee of Rs. 5000 crore in the current Financial Year IRFC bonds to be subscribed by LIC.
Story first published: Tuesday, March 27, 2018, 13:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X