For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्रेन का सफर होगा सस्‍ता, 25 AC शताब्‍दी ट्रेनों का घटेगा किराया

यहां पर आपको बताएंगे कि शताब्‍दी ट्रेनों का किराया भारतीय रेलवे द्वारा क्‍यों कम किया जा रहा है?

|

ट्रेन के सफर को और आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से पैसेंजर्स के लिए कुछ ट्रेनों का किराया सस्‍ता किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 25 AC शताब्‍दी ट्रेनों का किराया घटाया जाएगा। रेलवे के अनुसार कुछ शताब्‍दी ट्रेनों में यात्रियों की संख्‍या काफी कम है जिसकी वजह से यह कदम उठाया जा रहा है। अब इंडियन रेलवे इससे जुड़े प्रस्‍ताव पर सक्रियता से काम करेगा।

ऐसा करने से आय में हुआ है इजाफा

ऐसा करने से आय में हुआ है इजाफा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पिछले साल दो मार्गों पर इस योजना को प्रायोगिक तौर पर शुरु किया गया था, जिसकी सफलता से इस पहल को काफी जोर मिला है। उन्‍होंने बताया कि प्रायोगिक तौर पर जिन दो खण्‍डों में इसे लागू किया गया है, उनमें से एक में आय में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और 63 प्रतिशत अधिक यात्रियों ने बुकिंग कराई है।

फ्लेक्सी-फेयर के चलते सहनी पड़ रही आलोचना

फ्लेक्सी-फेयर के चलते सहनी पड़ रही आलोचना

आपको बता दें कि इसी समय फ्लेक्सी-फेयर योजना, जो कि किराए से जुड़ी योजना है रेलवे को इसकी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस नियम को लेकर लोगों में यह धारणा बनी हुई है कि इससे शताब्‍दी, राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों के किरायों में वृद्धि हुई है। रेलवे 45 शताब्‍दी ट्रेनों का परिचालन करती है और ये देश की सबसे तेज गति की ट्रेनों में से हैं।

शताब्‍दी ट्रेन से यात्रा करने से बचते हैं लोग

शताब्‍दी ट्रेन से यात्रा करने से बचते हैं लोग

रेलवे के अनुसार ऐसा देखा गया है कि शताब्‍दी ट्रेनों के रुटों पर पड़ने वाले ऐसे स्‍टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही बहुत कम होती है, जहां से ट्रेन नहीं खुलती है या उसका सफर खत्‍म नहीं होता है ऐसी जगहों पर लोग ट्रेन की बजाय AC बसों से जाना पसंद करते हैं। बीच के इन स्‍टेशनों के लिए बस का कम किराया यात्रियों को आकर्षित करता है।

एसी ट्रेन की जगह एसी बस से जान पसंद करते हैं लोग

एसी ट्रेन की जगह एसी बस से जान पसंद करते हैं लोग

रेलवे की मानें तो इन एसी बसों का किराया शताब्‍दी से काफी कम है। जिसकी वजह से यात्री सड़क से जाना पसंद करते हैं। इसी कारण से छोटी दूरी के लिए सिर्फ 30 प्रतिशत यात्री ही ट्रनों से सफर करते हैं। इसलिए रेलवे इन ट्रेनों का किराया घटाने पर सोच-विचार कर रही है।

English summary

Indian Railways Shatabdi Trains Tickets May Become Cheaper

Here you will know the reason why Shatabdi Trains tickets may become cheaper.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X