For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चीनी पर पूरी तरह से हटाया गया निर्यात शुल्क

By Ashutosh
|

केंद्र सरकार ने देश से चीनी निर्यात को सुगम बनाने की कोशिश में चीनी पर लागू 20 फीसदी निर्यात शुल्क हटा लिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कच्ची और सफेद, दोनों प्रकार की चीनी पर निर्यात शुल्क 20 फीसदी की जगह अब शून्य होगा।

आयात शुल्क 100 फीसदी किया

आयात शुल्क 100 फीसदी किया

इस साल देश में चीनी का का रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावनाओं से पिछले दिनों चीनी की कीमतों में गिरावट का दौर बना रहा जिससे घरेलू चीनी मिलों की ओर से लगातार चीनी से निर्यात शुल्क हटाए जाने की मांग की जा रही थी। इससे पहले पिछले महीने सरकार ने विदेश से सस्ती चीनी के आयात पर प्रतिबंध लगाने को लेकर आयात शुल्क 50 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया था।

चीनी मिलों ने किया रिकॉर्ड उत्पादन

चीनी मिलों ने किया रिकॉर्ड उत्पादन

चीनी मिलों का संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने चालू गन्ना पेराई वर्ष 2017-18 में चीनी का उत्पादन 295 लाख टन होने का अनुमान जारी किया है, जोकि अब तक का रिकॉर्ड उत्पादन है। पिछले साल देश में 203 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।

82.56 लाख टन ज्यादा उत्पादन

82.56 लाख टन ज्यादा उत्पादन

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के अनुसार 15 मार्च तक देश में चीनी का उत्पादन चालू सत्र में 258.06 लाख टन हो चुका था, जोकि पिछले साल की समान अविध के मुकाबले 82.56 लाख टन ज्यादा रहा।

निर्यात को आसान बनाए सरकार

निर्यात को आसान बनाए सरकार

देश में इस साल चीनी की खपत 250 लाख टन के करीब रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इस तरह 45 लाख टन का ज्यादा उत्पादन माना जा रहा है। चीनी मिलों की मांग है कि सरकार चीनी निर्यात को सुगम बनाए। माना जा रहा है कि इसी क्रम में चीनी से निर्यात शुल्क हटाया गया है। चीनी मिलों के संगठनों का कहना है कि कम से कम 20 लाख टन चीनी का निर्यात करने की जरूरत है।

निर्यात शुल्क हटने से चीनी के दाम में कमी नहीं आएगी

निर्यात शुल्क हटने से चीनी के दाम में कमी नहीं आएगी

नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज लिमिटेड के एमडी प्रकाश नाइकनवरे ने कहा कि निर्यात शुल्क समाप्त करने से चीनी के दाम में कोई फर्क विशेष फर्क नहीं आएगा। तात्कालिक 50-100 प्रति कुंटल की बढ़त देखी जा सकती है क्योंकि अभी कोई निर्यात नहीं होने जा रहा है।

English summary

Modi Govt Scrap Export Duty On Sugar

The government on Tuesday scrapped export duty on raw and refined sugar to boost shipments.
Story first published: Wednesday, March 21, 2018, 12:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X