For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेलवे ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, ट्रेन में मिलेगी यह सुविधा

|

भारतीय रेलवे के द्वारा महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर आयी है। अब महिलाओं को ट्रेन में एक खास सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसके तहत महिला यात्रियों के लिए लोअर बर्थ का कोटा तय कर दिया गया है। यह सुविधा विभिन्‍न श्रेणी के कोच में अलग-अलग संख्‍या के अनुसार प्रदान की गई है। जी न्‍यूज वेब पोर्टल की रिर्पोट के अनुसार मेल व एक्‍सप्रेस ट्रेनों के सभी स्‍लीपर क्‍लास वाले कोच में 6-6 बर्थ अनिवार्य तौर महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी।

 

गरीब रथ

गरीब रथ

आपको बता दें कि गरीब रथ के थर्ड एसी कोच में भी 6 बर्थ का निर्धारण किया गया है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सभी मेल व एक्‍सप्रेस ट्रेनों के थर्ड एसी एवं सेकंड एसी कोच में 3-3 बर्थ रिजर्व किया गया है।

राजधानी और दुरंतो

राजधानी और दुरंतो

जी न्‍यूज वेब पोर्टल में आगे जानकारी देते हुए बताया गया है कि राजधानी और दुरंतो के साथ पूरी तरह से एसी ट्रेनों के थर्ड एसी में 4 लोअर बर्थ का कोटा तय किया गया है। इसी तरह मेल व एक्‍सप्रेस ट्रेनों में एसी क्‍लास में तीन लोअर बर्थ को आरक्षित किया गया है। महिला यात्रियों को लोअर बर्थ सुनिश्चित करने के लिए रेलवे की आईटी शाखा क्रिस द्वारा रिजर्वेशन सिस्‍टम में नए सॉफ्टवेयर को विकसति किया जा रहा है और जल्‍द ही इसे लागू किया जाएगा।

उम्र के हिसाब से मिलेगी प्राथमिकता
 

उम्र के हिसाब से मिलेगी प्राथमिकता

रेलवे अब एक ऐसा सिस्‍टम विकसित कर रहा है, जिसमें वेटिंग टिकट को कंफर्म करने में महिलाओं को उनकी उम्र के हिसाब से प्राथमिकता दी जाएगी। तो वहीं ट्रेनों में बर्थ खाली रहने पर टीटी भी महिलाओं को ही पहले बर्थ देंगे। साथ ही ग्रुप में सफर करने वाली महिलाओं को उम्र के हिसाब से बर्थ दी जाएगी।

IRCTC में जल्‍द मिलेगी सुविधा

IRCTC में जल्‍द मिलेगी सुविधा

IRCTC से टिकट बुक करने पर बुजुर्ग यात्रियों को लोअर बर्थ देने का सिस्‍टम लागू कर दिया है। टिकट बुक कराने के दौरान लोअर बर्थ व सीनियर सिटीजन का नया विकल्‍प जोड़ा गया है। इसे चुनने वाले बुजुर्ग यात्रियों को लोअर बर्थ मिलने की गारंटी रहेगी। इसके बाद अब नए सिस्‍टम में लोअर बर्थ की सुविधा गर्भवती महिलाओं को भी मिलेगी। ई-टिकट बुकिंग में इसे भी शामिल किया जाएगा और इसके लिए अलग से कॉलम या विकल्‍प होगा। आपको बता दें कि वर्तमान में रेलवे के आरक्षण टिकट काउंटर से बुकिंग कराने पर लोअर बर्थ की सुविधा मिल रही है। जल्‍द ही इसे IRCTC की साइट में भी अपडेट किया जाएगा।

English summary

Indian railway special facility, lower berth quota for women in train

Read about latest facility providing for women by Indian railway regarding lower birth.
Story first published: Tuesday, March 13, 2018, 16:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X