For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमीरों की लिस्‍ट में जेफ बेजोस नंबर 1 पर देखें मुकेश अंबानी कौन से स्‍थान पर

|

फोर्ब्‍स पत्रिका द्वारा 2018 के अमीरों की लिस्‍ट जारी कर दी गई है। इस लिस्‍ट में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस नंबर 1 पर हैं। आपको बता दें कि जेफ बेजोस ने पिछले कई सालों से अमीरों के लिस्‍ट में शामिल बिल गेट्स को पछाड़ा है। इस समय जेफ बेजोस की सालाना कमाई 112 अरब करोड़ है यानी कि 7.5 लाख करोड़ रुपए। वो अब 100 अरब डॉलर से ज्‍यादा संपत्ति वाले पहले शख्‍स बन गए हैं।

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी

अमीरों की लिस्‍ट में मुकेश अंबानी का स्‍थान 19वें नंबर पर है। मुकेश की कुल संपत्ति 40.1 अरब करोड़ डॉलर है। पिछले साल मुकेश अंबानी 20वें स्‍थान पर थे। वो एक पायदान पर चढ़ने में सफल रहे हैं। उनकी दौलत में करीब 80 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है यानी कि करीब 52 हजार करोड़ रुपए का।

सबसे ज्‍यादा अरबपति अमेरिका में

सबसे ज्‍यादा अरबपति अमेरिका में

फोर्ब्‍स के द्वारा जारी लिस्‍ट में दुनियाभर के अरबपतियों को शामिल किया गया है। जिसमें से कुल 2,208 अरबपति शामिल हैं। इसमें से 595 अमेरिकी, 373 चीन और 102 भारतीय अरबपतियों को शामिल किया गया है। यहां पर आपको टॉप 10 अरबपतियों की लिस्‍ट बताएंगे।

टॉप 10 अरबपतियों की लिस्‍ट
 

टॉप 10 अरबपतियों की लिस्‍ट

अरबपतिकंपनीसंपत्ति
जेफ बेजोफ अमेजन के फाउंडर  112 बिलियन डॉलर
बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट 90 बिलियन डॉलर
वॉरेन बफे बर्कशायर हाथवे 84 बिलियन डॉलर
बर्नार्ड अर्नाल्ट LVMH 72 बिलियन डॉलर
मार्क जकरबर्ग फेसबुक 71 बिलियन डॉलर
अमेंसियो ऑर्टेगा ज़ारा 70 बिलियन डॉलर
कारलोस स्लिम हेलू अमेरिका मोविल 67.1 बिलियन डॉलर
चार्ल्स कोच कोच इंडस्ट्री 60 बिलियन डॉलर
डेविड कोच कोच इंडस्ट्री 60 बिलियन डॉलर
लैरी एलीसन ऑरेकल 58.5 बिलियन डॉलर
टॉप 5 भारतीय अमीर

टॉप 5 भारतीय अमीर

टॉप 5 भारतीय अमीर
मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के मालिक (संपत्ति-40.1 अरब डॉलर)
अजीम प्रेमजी, विप्रो लिमिटिड के मालिक (संपत्ति- 18.8 अरब डॉलर)
लक्ष्मी निवास मित्तल, एरकेरोल मित्तल के चेयरमैन और सीईओ (संपत्ति- 18.5 अरब डॉलर)
शिव नडार, HCL के चेयरमैन (संपत्ति- 14.6 अरब डॉलर)
दिलीप सांघवी, Sun Pharmaceuticals के फाउंडर (संपत्ति- 12.8 अरब डॉलर)

English summary

Forbes Billionaires List 2018 In Hindi

Know the list of Forbes Billionaries 2018.
Story first published: Wednesday, March 7, 2018, 16:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X