For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आधार से कितने बैंक खाते जुड़े? आंकड़े जारी

By Ashutosh
|

देश में आधार को बैंक खातों से जोड़ने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। इस बीच 31 मार्च 2018 आधार से बैंक खाते को लिंक करने की आखिरी तारीख बताई गई है। वहीं अब जब ये तारीख नजदीक आ चुकी है तो आधार से बैंक खातों के लिंक होने के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं।

आंकड़े जारी

आंकड़े जारी

देशभर में 80 प्रतिशत बैंक खातों और 60 प्रतिशत मोबाइल कनेक्शनों को आधार से जोड़ा जा चुका है। आधार योजना का प्रबंध करने वाली एजेंसी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यूआईडीएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सरकार ने इस काम के लिए 31 मार्च 2018 तक का समय रखा है।

पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य

पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य

समाचार पोर्टल नवभारत टाइम्स ने एजेंसी के हवाले से खबर प्रकाशित करते हुए लिखा है कि, उम्मीद है इस पहल से अघोषित धन-संपत्ति की बुराई पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। इसी उद्देश्य से पैन संख्या को भी आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी मोबाइल सिम 31 मार्च तक आधार से जोड़े जाने हैं ताकि मोबाइल फोनधारकों की पहचान सुनिश्चित हो।

आधार कार्ड से पैन कार्ड करें लिंकआधार कार्ड से पैन कार्ड करें लिंक

87 करोड़ बैंक खाते आधार से लिंक

87 करोड़ बैंक खाते आधार से लिंक

यूआईडीएआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 109.9 करोड़ बैंक खातों में से लगभग 87 करोड़ को आधार से जोड़ दिया गया है। इनमें से 58 करोड़ बैंक खातों का सत्यापन हो चुका है जबकि बाकी में बैंक मामलों में दाखिल दस्तावेजों के साथ सत्यापन प्रक्रिया जारी है।

मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया भी जारी

मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया भी जारी

अधिकारी ने कहा कि 142.9 करोड़ सक्रिय मोबाइल कनेक्शनों में से 85.7 करोड़ को पहले ही आधार से जोड़ा जा चुका है। यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा, 'लगभग 80 प्रतिशत बैंक खातों को आधार से जोड़ दिया गया है। उम्मीद है कि बाकी को भी जल्द ही जोड़ दिया जाएगा।' देश भर में 1.2 अरब से अधिक नागरिकों को 12 अंकों का आधार नंबर जारी किया जा चुका है।

Read more about: aadhaar बैंक आधार
English summary

87 Crore Bank Accounts Linked With Aadhaar

87 Crore Bank Accounts Linked With Aadhaar,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X