For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलायंस की नई सुविधा, पोस्‍ट ऑफिस से भर सकेंगे यह बिल

|

अब आपको बिजली का बिल भरने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और न ही बिजली का बिल जमा करने के लिए दूर जाना होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अब आपको रिलायंस के द्वारा यह सुविधा दी जा रही है कि आप पोस्‍ट ऑफिस से ही बिजली का बिल भर सकते हैं। रिलायंस एनर्जी की ओर से यह कहा गया है कि ग्राहकों की सुविधा के देखते हुए बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए डाक विभाग के साथ गठबंधन कर लिया गया है।

अन्‍य माध्‍यमों के अलावा पोस्‍ट ऑफिस से भी जमा कर सकते हैं बिल

अन्‍य माध्‍यमों के अलावा पोस्‍ट ऑफिस से भी जमा कर सकते हैं बिल

अब रिलायंस के ग्राहक अन्‍य माध्‍यमों के अलावा डाकघर के जरिए भी बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। यह सूचना रिलायंस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताई गई है। इस समय मुंबई शहर में लगभग 30 लाख से ज्‍यादा ग्राहक बिजली का बिल जमा करने वाले हैं।

सुरक्षित है डाकघर

सुरक्षित है डाकघर

रिलायंस के प्रवक्‍ता के अनुसार आमतौर पर परिवार के एक सदस्‍य का डाकघर में खाता होता है और उसका निय‍मित तौर पर डाकघर आना-जाना होता रहता है। डाक घर सुरक्षित हैं और ये शहर के पूर्वी और पश्चिमी उपनगरीय इलाके में रेलवे स्‍टेशन के आस-पास स्थित हैं। जो कि ज्‍यादातर वर्किंग डे पर खुले होते हैं। इनके खुलने और बंद होने का समय भी ठीक है और ग्राहक किसी भी डाकघर में बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं चाहे वह उनके घर के करीब हो या दूर हो।

पोस्‍ट ऑफिस में होगा ज्‍यादा आसान

पोस्‍ट ऑफिस में होगा ज्‍यादा आसान

रिलायंस एनर्जी का बिजली वितरण कार्यक्षेत्र पश्चिमी उपनगरी इलाके में बांद्रा से भयंदर, मध्‍य उपनगरीय क्षेत्र में कुर्ला से बिखरेली और पूर्वी उपनगरीय इलाकों तिलक नगर से मनखुर्द तक फैला है। मुंबई में कुल मिलाकर 240 डाकघर हैं जिनमें से 130 डाकघर दन इलाकों में पड़ते हैं। इस लिहाज से ग्राहकों के लिए पोस्‍ट ऑफिस में भुगतान करना ज्‍यादा आसान होगा।

20 हजार का नगद का हो सकता है भुगतान

20 हजार का नगद का हो सकता है भुगतान

कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के 20,000 रुपए तक के बिलों का डाकघर में नकद भुगतान स्‍वीकार किया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि उसने बिलों के भुगतान प्राप्‍त करने के लिए 2,000 भुगतान प्राप्ति केंद्र उपलब्‍ध कराए हैं। इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट-डेबिट कार्ड और बैंक चेक के जरिए भुगतान करने सहित कई ऑप्‍शन कस्‍टमर के लिए मौजूद हैं।

English summary

Reliance Energy: Electricity Bill Pay Through Post Office

Reliance Energy, Electricity Bill Pay Through Post Office.
Story first published: Saturday, March 3, 2018, 13:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X