For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया में सबसे अमीर भारतीय बनें मुकेश अंबानी, देखें यहां पर पूरी लिस्‍ट

|

अभी तक मुकेश अंबानी एशिया और भारत के ही बस अमीर आदमियों की लिस्‍ट में शामिल थे, लेकिन अब मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर भारतीय की लिस्‍ट में भी शामिल हो गए हैं। वो भी 20वें स्‍थान के साथ वो भारत को दुनिया में लीड कर रहे हैं। यह यूची जारी हुई है हुरुन ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट में। आपको बता दें कि इस लिस्‍ट में कुल 131 भारतीय अमीर शामिल हैं। जबकि इस लिस्‍ट में पूरे दुनिया के मिलाकर कुल अमीरों की संख्‍या 170 है। तो चलिए आपको बता तें हैं कि कौन-कौन से भारतीय अमीरों की लिस्‍ट में शामिल हैं किसकी संपत्ति कितनी है।

 

नंबर 1 की पोजिशन पर हैं ये शख्‍स

नंबर 1 की पोजिशन पर हैं ये शख्‍स

सबसे आपको बता दें हुरुन ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट में दुनिया का कौन सा वो व्‍यक्ति है जो नंबर 1 की पोजिशन पर है, तो आपको बता दें कि वह शख्‍स हैं अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस। जेफ बेजोस के पास कुल 7.99 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं वॉरने बफेट दूसरे नंबर पर, बिल गेट्स तीसरे नंबर पर, मार्क जुकरबर्ग चौथे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्‍ट पांचवें नंबर पर हैं। आइए अब जानते हैं भारतीय की लिस्‍ट-

दुनिया में 5 सबसे अमीर भारतीय और उनकी संपत्ति
 

दुनिया में 5 सबसे अमीर भारतीय और उनकी संपत्ति

भारतीय अमीर संपत्ति
मुकेश अंबानी   2.92 लाख करोड़ रुपए
लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल   1.79 लाख करोड़ रुपए
दिलीप संघवी   96.2 हजार करोड़ रुपए
शिव नाडर   91.7 हजार करोड़ रुपए
गौतम अदानी   86.2 हजार करोड़ रुपए 
दुनिया के 5 सबसे अमीर व्‍यक्ति और उनकी संपत्ति

दुनिया के 5 सबसे अमीर व्‍यक्ति और उनकी संपत्ति

दुनिया के अमीर संपत्ति
जेफ बेजोस   7.99 लाख करोड़ रुपए
वॉरेन बफेट   6.6 लाख करोड़ रुपए
बिल गेट्स   5.85 लाख करोड़ रुपए
मार्क जकरबर्ग   5.13 लाख करोड़ रुपए
बर्नार्ड अरनॉल्‍ट   5.07 लाख करोड़ रुपए
दुनिया के 5 सबसे अमीर देश और अमीरों की संख्‍या

दुनिया के 5 सबसे अमीर देश और अमीरों की संख्‍या

अमीर देश अमीरों की संख्‍या
चीन 819
अमेरिका 571
भारत 131
यूके 118
जर्मनी 114

English summary

Mukesh Amabni Richest Indian In Hurun Global Rich List

Here we will explain you the list of richest Indian including Mukesh Ambani.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X