For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paytm, मोबिक्विक जैसे वॉलेट में हैं आपके पैसे तो पढ़ लें यह खबर

|

अगर आपके पास पेटीएम और मोबिक्विक जैसे ई-वॉलेट एप हैं और आपने इसमें अपने पैसे रखें हैं तो आपको यह खबर ध्‍यान से पढ़नी चाहिए। जैसा की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था कि ई-वॉलेट के केवाईसी अपडेट के लिए डेडलाइन नहीं बढ़ पाएगी तो यह बात सच है। प्रीपेड ई-वॉलेट्स के लिए KYC पूरी करने की RBI के अनुसार आखिरी तारीख 28 फरवरी में सिर्फ एक दिन बचा है। बैंक ने कहा है कि वह इस तारीख को आगे नहीं बढ़ाएगा, लेकिन राहत की खबर यह है कि वॉलेट में रखा पैसा सुरक्षित रहेगा और यूजर इसका उपयोग कर सकते हैं। यूजर अपने पैसे को बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Paytm, मोबिक्विक जैसे वॉलेट में हैं आपके पैसे तो पढ़ लें खबर

परन्‍तु बिना केवाइसी अपडेट के ई-वॉलेट से पैसे किसी अन्‍य व्‍यक्ति को ट्रांसफर नहीं किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको केवाइसी डिटेल भरनी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले से मुख्‍य तौर पर पेटीएम, मोबिक्विक, ओला मनी और अमेजन वे जैसे ई-वॉलेट प्रभावित होंगे।

यानी केवाइसी अपडेट न होने पर भी के जमा राशि को कोई नुकसान नहीं होगा। आपको बता दें कि इस समय आरबीआई की ओर से मंजूरी प्राप्‍त 55 नॉन बैंक प्री-पेड इंस्‍टूमेंट्स देश में चल रहे हैं। इसके अलावा 50 ई-वॉलेट ऐसे भी हैं जिन्‍हें बैंकों की ओर से प्रमोट किया जा रहा है।

English summary

KYC deadline for e-wallets users balance won't be lost after Feb 28

Read the latest news of RBI related to e-wallets KYC updation.
Story first published: Tuesday, February 27, 2018, 15:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X