For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यूपी में फिल्‍मों की शूटिंग करने पर मिलेगें 50 लाख

By Pratima
|

बॉलीवुड, टॉलीवुड या फिर किसी भी भाषा की फिल्‍म हो,अगर उसकी शूटिंग उत्‍तर प्रदेश में होती है तो फिल्‍म निर्माता को सरकार की ओर से 50 लाख प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाएगी। जी हां इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स की रिर्पोट के अनुसार यूपी में पर्यटक स्‍थल को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से और दुनिया के मानचित्र में इस राज्‍य को आगे लाने के लिए ऐसा कदम सरकार उठा रही है।

 

रोजगार पैदा करने में भी मिलेगी मदद

रोजगार पैदा करने में भी मिलेगी मदद

सरकार का मानना है कि अगर देश-विदेश की फिल्‍मों की शूटिंग, आगरा के ताजमहल और वाराणसी के गंगा घाट, लखनऊ, वृंदावन, इलाहाबाद, सारनाथ, झांसी और चित्रकूट जैसे क्षेत्रों में होगी तो एक ओर जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर रोजगार के अवसर भी पैदा हो सकेंगे।

हाल ही फिल्‍मों की शूटिंग के नियमों में हुआ है बदलाव
 

हाल ही फिल्‍मों की शूटिंग के नियमों में हुआ है बदलाव

उत्‍तप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के द्वारा हाल ही फिल्‍मों की शूटिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। जिसके तहत नगद प्रोत्‍साहन राशि का दायरा बढ़ाया गया है। अभी तक यह राशि सिर्फ हिंदी या यूपी के क्षेत्रीय भाषाओं में बनने वाली फिल्‍मों मात्र के लिए थी। नियमों में बदलाव के बाद अब अंग्रेजी और अन्‍य भारतीय भाषाओं की फिल्‍मों के निर्माताओं को भी यह प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाएगी।

एक भारत श्रेष्‍ठ भारत की पहल

एक भारत श्रेष्‍ठ भारत की पहल

इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स की रिर्पोट के अनुसार यह कोशिश सरकार की 'एक भारत श्रेष्‍ठ भारत' पहल का एक हिस्‍सा है। आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश सरकार में अगर किसी फिल्‍म की आधी शूटिंग अगर यूपी में होती थी तो ही प्रोत्‍साहन राशि मिलती थी। जबकि अब यह नियम बदल गया है।

फिल्‍मकारों को मिलेगा फायदा

फिल्‍मकारों को मिलेगा फायदा

अब अंग्रेजी भाषा या विदेशी फिल्‍मों के साथ भारत की सभी भाषाएं जैसे कि तमिल, तेलगू, कन्‍नड, मलयालम, भोजपुरी, मराठी, बंगाली और क्षेत्रीय भाषाओं में भी बनने वाली सभी फिल्‍में जिनकी शूटिंग यूपी में होगी उन्‍हें यह राशि प्रदान की जाएगी। इससे फिल्‍मकारों को एक बहुत ही बड़ा फायदा मिलेगा।

English summary

Start shooting a film in Uttar Pradesh Will Get 50 lakh

Know here why Yogi government is giving 50 lakh encouragement amount for shooting a film in Uttar Pradesh.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X