For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SMS से पता करें की खरीदा गया प्रोडक्‍ट असली है या नकली

By Pratima
|

अक्‍सर ऐसा होता है कि कस्‍टमर के साथ शॉपकीपर नकली सामान बेचकर धोखाधड़ी करते हैं। हम चीजों की पहचान नहीं कर पाते हैं कि वो असली है नकली इसी का फायदा दुकानदार उठाते हैं। लेकिन अब परेशान होने वाली बात नहीं है क्‍योंकि अब सिर्फ एक मैसेज से आप पता कर लेंगे की आपने जो भी प्रोडक्‍ट खरीदा है वह असली है या नकली।

फार्मासेक्‍योर की है पहल

फार्मासेक्‍योर की है पहल

दरअसल, अमेरिकी कंपनी फार्मासेक्‍योर ने भारत समेत कुछ देशों में संबंधित कंपनियों के साथ मिलकर इस दिशा में पहल की है। शुरुआत में कंपनी ने यह सुविधा दवाओं के मामले में शुरु की थी। बाद में डेली यूज के प्रोडक्‍ट जैसे खाने-पीने की चीजें, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के सामान, सौंदर्य प्रसाधन आदि के लिए भी अब यह सुविधा शुरु हो चुकी है।

प्रोडक्‍ट सेक्‍योर ईकाई से चलेगा पता

प्रोडक्‍ट सेक्‍योर ईकाई से चलेगा पता

फार्मासेक्‍योर ने प्रोडक्‍ट सेक्‍योर के नाम से एक अलग ईकाई बनाई है। जिसके माध्‍यम से असली-नकली की जांच होगी, लेकिन आपको तो बस एक एसएमएस करना होगा और ज्‍यादा कुछ नहीं। कंपनी के अनुसार आप मैसेज के अलावा मोबाइल एप पर भी उत्‍पाद का बारकोड डालकर या वेबसाइट के जरिए यह पता लगा सकते हैं कि वस्‍तु असली है या नकली।

ऐसे होगी असली और नकली की पहचान

ऐसे होगी असली और नकली की पहचान

फार्मासेक्‍योर संस्‍था अन्‍य कंपनियों के साथ गठजोड़ कर उत्‍पाद के प्रत्‍येक बैच पर विशिष्‍ट कोड डालते हैं। इसके अलावा बैच संख्‍या, वस्‍तु के खराब होने की तारीख का भी उस पर जिक्र होता है। साथ ही उस पर फोन नंबर भी डालते हैं। ग्राहक संबंधित उत्‍पाद के कोड को टाइप कर अगर उस नंबर पर मैसेज भेजता है तो उसके मोबाइल पर तुरंत संदेश आता है कि वह प्रोडक्‍ट असली है या नकली।

इस तरह के सामान पर मिलेगी जानकारी

इस तरह के सामान पर मिलेगी जानकारी

कंपनी जो भी जानकारी साझा करना चाहेगी जैसे कि एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्‍य), एक्‍सपायरी डेट आदि सभी जानकारी एसएमएस के माध्‍यम से ग्राहकों को मिल जाएगी। फिलहाल, भारत में अभी यह सुविधा सिर्फ केबल बनाने वाली पॉलीकैब, औ‍षधि कंपनी यूनिकेम एवं राष्‍ट्रीय डेरी विकास बोर्ड की चीजों में ही मिलेगी। इसके अलावा आगे चलकर रोजमर्रा की चीजों और इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों पर भी यह सुविधा दी जाएगी।

English summary

Now You Can Identify Fake Products By A Single SMS

Here you will how to identify fake products through SMS.
Story first published: Tuesday, February 13, 2018, 15:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X