For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एमपी में गेहूं ₹2000 प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा

By Ashutosh
|

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से 2000 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए मुख्यमंत्री कृषि उत्पादकता प्रोत्साहन योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है, जिसे इस योजना के अंतरगत 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि जोड़कर 2000 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा।

धान पर भी बोनस राशि

धान पर भी बोनस राशि

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसी तरह अगले वर्ष धान में भी 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस राशि देंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि रबी 2016-17 में समर्थन मूल्य पर 67.25 लाख मैट्रिक टन गेहूं का ई-उपार्जन किया गया। इसमें 7.38 लाख किसानों को 1340 करोड़ रुपए का भुगतान होगा। इसी तरह खरीफ 2017 में समर्थन मूल्य पर 16.59 लाख मैट्रिक टन धान ई-उपार्जन किया गया, जिसका 2.83 लाख किसानों को 330 करोड़ रुपए का भुगतान होगा।

कर्ज माफी पर क्या बोले एमपी के सीएम

कर्ज माफी पर क्या बोले एमपी के सीएम

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में हुए किसानों के एक सम्मेलन में कहा था कि किसानों कार्ज माफ करने से ज्यादा जरूरी है उन्हें फसल का उचित मूल्य देना। कर्ज माफी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि किसानों को भीख नहीं उचित दाम चाहिए।

एक तिहाई किसान डिफॉल्टर

एक तिहाई किसान डिफॉल्टर

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक तिहाई किसान डिफॉल्टर हैं। सीएम ने ऋण समाधान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि, किसानों का बकाया ब्याज सरकार की तरफ से भरा जाएगा। इसके लिए किसानों को दो किश्तों में मूलधन जमा करना होगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कर्ज का आधा पैसा चुकाने के बाद किसान 0% ब्याज दर पर 15 हजार रुपए का लोन ले सकता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऋण समाधान योजना से राज्य सरकार पर 2600 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आ जाएगा।

राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी का एलान

राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी का एलान

आपको बता दें कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने राज्य का बजट पेश करते हुए लघु एवं सीमांत किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज और ब्याज ओवरड्यू माफ किए जाने का एलान किया है। इससे राज्य सरकार पर 8 हजार करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। ये घोषणा सितंबर 2017 तक लिए गए कर्ज तक लागू होगी।

English summary

Farmers to get Rs 200 bonus over MSP for wheat: Madhya Pradesh CM

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan on Monday announced that farmers will be paid Rs 200 bonus over MSP on every quintal of wheat they sell to the state government.
Story first published: Tuesday, February 13, 2018, 16:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X