For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब फेसबुक बताएगा आप 'अमीर' हैं या नहीं

By Ashutosh
|

आप कितने अमीर हैं अब ये फेसबुक आपको बताएगा। अब तक ये जानने के लिए आप अपने बैंक बैलेंस को देखते थे लेकिन अब आपको ये बातें फेसबुक से पता चलेंगी। फेसबुक से कैसे पता चलेगा कि आप अमीर हैं या नहीं इसके बारे में हम आपको आगे बता रहे हैं।

नई तकनीक पर काम शुरु

नई तकनीक पर काम शुरु

अमीरी-गरीबी का पता लगाने के लिए फेसबुक ने एक नई तकनीक पर काम शुरु किया है। इसके लिए फेसबुक ने एक प्रौद्योगिकी का पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जो यूजर्स की सामाजिक-आर्थिक हैसियत को अपने तरीके से पहचान कर सकता है।

पहचाने गए लोगों का वर्गीकरण होगा

पहचाने गए लोगों का वर्गीकरण होगा

यही नहीं फेसबुक इसक माध्मय से पहचान किए गए लोगों को तीन अलग-अलग वर्गो में विभाजित कर सकता है। ये वर्ग हैं- कामकाजी वर्ग, मध्य वर्ग और उच्च वर्ग। यानि कि फेसबुक की प्रोफाइल में जो आप विवरण देंगे उसके आधार पर फेसबुक आपको अपने हिसाब से उचित कटेगरी में रखेगा।

शिक्षा, स्वास्थ्य डाटा यूज पर होगा वर्गीकरण

शिक्षा, स्वास्थ्य डाटा यूज पर होगा वर्गीकरण

रिपोर्ट में शनिवार को बताया गया कि पेटेंट के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज एक ऐसी प्रणाली बनाना चाहती है तो यूजर्स के निजी आंकड़ों को इकट्ठा कर उनका विश्लेषण कर उसकी सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगा सकती है। इन निजी आंकड़ों में शिक्षा, मकान-स्वामित्व और इंटरनेट का इस्तेमाल भी शामिल हैं।

पेटेंट को किया गया सार्वजनिक

पेटेंट को किया गया सार्वजनिक

इस पेटेंट को शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया। इसमें एक ऐसे एल्गोरिदम का सुझाव दिया गया है, जो फेसबुक की क्षमताओं में सुधार कर सकता है, जिससे वह यूजर्स को अधिक प्रासंगिक विज्ञापन दिखा सकेगा। पेटेंट में कहा गया, "अपने यूजर्स के सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगाने से उसे (फेसबुक) थर्ड पार्टी के विज्ञापन लक्षित यूजर्स तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।"

English summary

Facebook May Soon Tell If You Are Rich Or Poor

According to the patent, the social media giant wants to build a system that collects users' personal data,
Story first published: Sunday, February 4, 2018, 16:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X