For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दावोस: विश्व आर्थिक सम्मेलन में किन विषयों पर बोले पीएम मोदी

By Ashutosh
|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस समिट के मंच पर पहुंचे और अपने भाषण से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पीएम मोदी अपना भाषण हिंदी में दिया। पीएम मोदी ने दावोस के मंच की खुले दिल से तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि दावोस हमेशा से दुनिया की सोच से आगे की सोच रखता है और इसमें सफल भी होता है इसीलिए दावोस आज भी सफल है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्रयोग को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग आज जोड़ने में कम और तोड़ने में ज्यादा हो रहा है।

 

प्रमुख बिंदु
 

प्रमुख बिंदु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस सम्मेलन में बोल रहे हैं, यहां पढ़ें उनके भाषण से जुड़े प्रमुख बिंदु- 

  • विश्व आर्थिक मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने स्विट्जरलैंड के राष्ट्राध्यक्ष और जनता का दिया धन्यवाद
  • पीएम मोदी हिंदी में दे रहे हैं भाषण
  • दो दशकों में भारत की जीडीपी 6 गुना बढ़ गया है: पीएम मोदी
  • 1997 से अब तक दुनिया काफी बदल चुके हैं: पीएम मोदी
  • 1997 में यूरो मुद्रा प्रचलित नहीं थी: पीएम मोदी
  • एशियन फाइनेंशियल क्राइसिस की कोई चर्चा नहीं थी: पीएम मोदी
  • 1997 में लोग ओसामा बिन लादेन को नहीं जानते थे: पीएम मोदी
  • 1997 के साइबर स्पेस में गूगल का अवतार नहीं हुआ था: पीएम मोदी
  • 1997 में इंटरनेट पर अमेजन पर शब्द खोजने पर नदी और जंगल दिखते: पीएम मोदी
  • 1997 दूसरी शताब्दी थी और 2018 में हम भविष्य देख रहे हैं: पीएम मोदी
  • दावोस हमेशा से दुनिया की सोच से आगे रहा है: पीएम मोदी
  • गांधी ने कहा था सभी देशों की संस्कृतियां हमारे देश में हो: पीएम मोदी
  • ग्लोबलाइजेशन की चमक कम होती जा रही है
  • भारत में लोकतंत्र सवा सौ करोड़ लोगों के सपनों को पूरा करता है: पीएम मोदी
  • लोकतंत्रिक मूल्य और समवेशी विकास में तमाम दरारों को पाटने में मदद करती है: पीएम मोदी
  • हमारी सरकार का ध्येय है सबका साथ-सबका विकास: पीएम मोदी
  • समवेशी विकास हमारी सरकार का आधार: पीएम मोदी
  • जरुरतमंदो तक DBT की योजना पहुंच रही है: पीएम मोदी
  • विकास तभी सच्चे अर्थों में विकास है जब वह सबको साथ लेकर चले: पीएम मोदी
  • हमने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रास्ते में आगे बढ़ रहे हैं: पीएम मोदी
  • भारत में अब पहले की तुलना में बहुत कुछ बदल गया है: पीएम मोदी
  • लालफीता शाही हटाकर हम रेड कार्पेट बिछा रहे हैं: पीएम मोदी
  • केंद्र और राज्य सरकारों ने सैकड़ो रिफॉर्म किए हैं: पीएम मोदी
  • 1400 से अधिक बेकार कानूनों को खत्म किया गया है: पीएम मोदी
  • देश में जीएसटी की नई कर व्यवस्था लागू की गई है: पीएम मोदी
  • पारदर्शिता के लिए तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जा रहा है: पीएम मोदी
  • हमारे प्रयासों का दुनिया ने स्वागत किया है: पीएम मोदी
  • 3.5 वर्षों में भारत में आमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं: पीएम मोदी
  • भारत के युवा 2025 में 25 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए तैयार है: पीएम मोदी
  • भारत के युवा जॉब सीकर नहीं जॉब गिवर बन कर उभरे हैं: पीएम मोदी
  • आंकड़ो से ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि भारत की जनता ने हमारी नीतियों का स्वागत किया है: पीएम मोदी
  • चुनाव दर चुनाव जनता ने हमें समर्थन देकर हमारी नीतियों को स्वीकार किया है: पीएम मोदी
  • विश्व के प्रमुख देशों के बीच प्रतिस्पर्धा दीवार बन कर ना खड़ी हो: पीएम मोदी
  • साझा व्यवस्था के तहत हमें मिलकर काम करना होगा, हमें कड़वाहट को भुलाना होगा: पीएम मोदी
  • वैश्विक कानूनों का सही पालन जरूरी है: पीएम मोदी
  • विश्व की आर्थिक प्रगति में और तेजी लानी होगी: पीएम मोदी

 

जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद सबसे बड़ी चिंता: पीएम मोदी

जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद सबसे बड़ी चिंता: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद को आज दुनिया के समक्ष सबसे बड़ी चिंता बताया । यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने भारत की आर्थिक नीतियों में सुधार के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों तथा देश में निवेश के बेहतर अवसरों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही विश्व के हालात पर भारत का व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

इंडिया मतलब बिजनेस

इंडिया मतलब बिजनेस

दावोस में भारत में निवेश को बढ़ाने के लिए 'इंडिया मतलब बिजनेस' का मंत्र दिया गया है। दावोस में जगह-जगह भारत में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। 

130 सदस्यीय दल

130 सदस्यीय दल

पीएम मोदी के साथ दावोस में 130 सदस्यीय दल गया हुआ है जिसमें महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के सीएम, दिग्गज उद्योगपति समेत मंत्रिमंडल में शामिल सदस्य हैं। 

पहले भारतीय पीएम

पहले भारतीय पीएम

मोदी डब्ल्यूईएफ के इस सालाना आर्थिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं। मोदी ने कहा कि आतंकवाद खतरनाक है लेकिन आधिकारिक रूप से अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद के बीच कृत्रिम भेद पैदा किया जाना उतना ही खतरनाक है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद की समस्या को लेकर भारत के रुख के बारे में सभी जानते हैं, इसलिये इस मुद्दे के विस्तार में वह नहीं जाना चाहते।

शांति और सुरक्षा का मुद्दा बना चुनौती: मोदी

शांति और सुरक्षा का मुद्दा बना चुनौती: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी यहां विश्व आर्थिक मंच की 48वीं सालाना बैठक को संबोधित करने के लिये कल यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में शांति, सुरक्षा और स्थायित्व का मुद्दा काफी गंभीर चुनौती बनकर उभरा है।

1997 से अब तक 6 गुना बढ़ी भारत की जीडीपी: पीएम मोदी

1997 से अब तक 6 गुना बढ़ी भारत की जीडीपी: पीएम मोदी

भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि आखिरी बार 1997 में जब भारतीय प्रधानमंत्री दावोस की बैठक में आए थे तो भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 400 अरब डालर से कुछ अधिक थी। अब यह उसके छह गुणा से अधिक बढ़ चुका है।

English summary

PM Modi Speech At Davos, Read All Important Points

Pm Modi Opening Speech In Davaos Summit, Real All Important Points In Hindi,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X