For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10% लोगों के पास है देश की दौलत का 55% हिस्सा: रिपोर्ट

By Ashutosh
|

भारत में 1980 में शुरू किए गए अविनिमयन के बाद से लोगों के बीच आय में असमानता तेजी से बढ़ी है और साल 2016 में देश की कुल दौलत का 55 फीसदी हिस्सा केवल शीर्ष के 10 फीसदी लोगों के पास है। बुधवार को प्रकाशित एक वैश्विक शोध रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। विख्यात अर्थशास्त्री थॉमस पिकेट्टी और लुकास चांसल व अन्य द्वारा लिखित 'विश्व असमानता रिपोर्ट 2018' के एक हिस्से में भारत के बारे में 'भारतीय आय असमानता, 1922-2014 : ब्रिटिश राज से करोड़पति राज?' शीर्षक में यह जानकारी दी गई है।

आय के डेटाबेस पर तैयार की गई रिपोर्ट

आय के डेटाबेस पर तैयार की गई रिपोर्ट

विश्व संपत्ति और आय के डेटाबेस पर आधारित इस रिपोर्ट के जारी होने के मौके पर सहलेखक चांसल ने यहां इसे सबसे 'आय और धन पर सबसे व्यापक रिपोर्ट' करार दिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में आय में असमानता 1980 के बाद से तेजी से बढ़ी है, जिसका कारण 'अर्थव्यवस्था में गहरा परिवर्तन है, जो कि नियामक के कार्यान्वयन और सुधारों को खोलने पर केन्द्रित था।'

अमीर और हो रहे हैं अमीर
 

अमीर और हो रहे हैं अमीर

इस रिपोर्ट में कहा गया, "साल 2014 में, राष्ट्रीय आय में भारत के शीर्ष 1 फीसदी लोगों की हिस्सेदारी 22 फीसदी थी, जबकि शीर्ष के 10 फीसदी अर्जक के पास देश की 56 फीसदी दौलत है। साथ ही शीर्ष के 0.1 फीसदी लोगों की आय नीचे के 50 फीसदी की तुलना में काफी तेजी से बढ़ रही है।" रिपोर्ट में कहा गया, "1947 में आजादी के बाद 30 वर्षो तक असमानता तेजी से कम हुई थी, जब नीचे के 50 फीसदी लोगों की आय राष्ट्रीय आय की तुलना में तेजी से बढ़ रही थी।"

एशिया में सबसे अमीर अंबानी

एशिया में सबसे अमीर अंबानी

मुकेश अंबानी अब सिर्फ देश के सबसे अमीर व्‍यक्ति नहीं रहे वो अब पूरे एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति बन चुके हैं। फोर्ब्‍स मैग्‍जीन की रियल टाइम बिलियनर्स की सूची में रिलायंस इंडस्‍ट्री के मालिक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति बन चुके हैं। मुकेश ने 42.1 अरब डॉलर 2 लाख 73 हजार 650 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ चीन के 'हुई का यान' को पीछे कर दिया है।

दिलीप सिंघवी दूसरे नंबर पर

दिलीप सिंघवी दूसरे नंबर पर

दिलीप सिंघवी की नेट वर्थ 16.9 बिलियन डॉलर है। यह भारत के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति माने गए हैं। यह एक भारतीय बिजनेस मैन हैं और इन्‍हें पदमश्री सम्‍मान से सम्‍मानित भी किया जा चुका है। इन्‍होंने अपने पार्टनर प्रदीप घोष के साथ मिलकर सन फार्मास्‍युटिल्‍स को स्‍थापित किया था।

दुनिया में सबसे अमीर ज्येफ बोजोस

दुनिया में सबसे अमीर ज्येफ बोजोस

वहीं ज्येफ बोजोस वर्तमान में दुनिया में सबसे अमीर हैं और विश्व के एकमात्र खरबपति हैं। उनकी संपत्ति दिन दोगुनी और रात चौगुनी गति से बढ़ रही है। ज्येफ बोजोस खरबपति बनने वाले दुनिया के दूसरे व्यक्ति बने हैं। 18 साल पहले बिल गेट्स ये मुकाम छू चुके हैं। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजॉस ने संपत्ति के मामले में बिल गेट्स का 18 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्लैक फ्राइडे सेल के बाद कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी उछाल से बेजॉस की संपत्ति 2.4 अरब डॉलर बढ़कर 100.3 अरब डॉलर ( करीब 6,46,575 करोड़ रुपये ) हो गई। वह ऐसे दूसरे शख्स हैं जिसकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से अधिक हुई है। इससे पहले 1999 में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इस मुकाम को हासिल किया था।

English summary

Richer Got More Richer In 2017: World's Biggest Gainers

Richer Got More Richer In 2017: World's Biggest Gainers,
Story first published: Wednesday, December 20, 2017, 18:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X