For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिट्क्वाइन क्या है? गूगल पर खोज रहे हैं भारतीय

By Ashutosh
|

दुनिया भर में चर्चा में चल रहे बिटकॉइन को लेकर भारतीयों की उत्सुकता भी कम नहीं है। लोग इस डिजिटल करंसी या क्रिप्टोकरंसी जुड़ी जानकारी गूगल से पूछ रहे हैं। यही कारण है कि इस साल गूगल पर सबसे अधिक पूछे गए सवालों में बिटकॉइन से जुड़े सवाल भी शामिल हैं। उसकी प्रमुख सर्च वाली तीन श्रेणियों में बिटकॉइन शामिल रहा। टेक्नॉलजी कंपनी गूगल की सालाना रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

गूगल की सर्च लिस्ट आई सामने

गूगल की सर्च लिस्ट आई सामने

इस रिपोर्ट में कंपनी ने यह बताया है कि इस साल उसके सर्च विकल्प में भारतीयों ने सबसे अधिक जिज्ञासा किन शब्दों, हस्तियों, गीत गानों, फिल्मों या ब्रैंड्स को लेकर दिखाई। इसके अनुसार सर्च के हिसाब से तीन प्रमुख श्रेणियों में बिटकॉइन शामिल रहा। इनमें 2017 में सबसे चर्चित न्यूज के मामले में बिटकॉइन की कीमत से संबंधित खबर 8वें स्थान पर रही।

बिट्क्वाइन के बारे में खोज रहे हैं लोग

बिट्क्वाइन के बारे में खोज रहे हैं लोग

जानकारों का कहना है कि नेट यूजर्स ही नहीं आम लोग भी बिटकॉइन के बारे में जानना चाहते हैं। इसकी कीमत, इसका उपयोग कैसे किया जाए और भारत में इसे कैसे खरीदा जाए प्रमुख सवाल हैं जो लोगों के दिमाग में हैं और जिनका जवाब वे ऑनलाइन गूगल बाबा से पूछते हैं। इसी तरह क्या है श्रेणी में बड़ी संख्या में भारतीयों ने जानना चाहा कि आखिर बिटकॉइन क्या है। गूगल सर्च की क्या है वाली श्रेणी में बिटकॉइन दूसरे नंबर पर रहा। वहीं भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदा जाए यह सवाल उसकी कैसे वाली श्रेणी में शीर्ष सवालों में तीसरे स्थान पर रहा।

दूसरे नंबर पर बिटक्वाइन

दूसरे नंबर पर बिटक्वाइन

कंपनी के अनुसार सर्च इंजनों पर बिटकॉइन को लेकर जिज्ञासा केवल भारत या भारतीयों तक ही सीमित नहीं है। गूगल के लिए इस साल ग्लोबल सर्च में भी दो प्रमुख श्रेणियों में बिटकॉइन शामिल है। इनमें से इस साल के 5 टॉप न्यूज में बिटकॉइन दूसरे नंबर पर जबकि कैसे वाली श्रेणी में तीसरे स्थान पर है। दुनिया भर के लोगों ने जानना चाहा कि आखिर बिटकॉइन खरीदा कैसे जाए।

हर दिन बढ़ रही है बिटक्वाइन की कीमत

हर दिन बढ़ रही है बिटक्वाइन की कीमत

उल्लेखनीय है कि बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है। इसे डिजिटल वॉलिट में ही रखकर लेन-देन किया जा सकता है। हाल ही में एक बिटकॉइन का मूल्य 10 लाख रुपये से भी अधिक होने पर यह चर्चा में आया। भारत में इस मुद्रा को न तो आधिकारिक अनुमति है और न ही इसे रेग्युलेट करने का कोई नियम बना है। वित्त मंत्रालय ने इन्हीं दिनों एक समिति गठित की जो देश में बिटकॉइन के भविष्य की दशा-दिशा पर सुझाव देगी। इसी हफ्ते देश के आयकर विभाग ने कथित रूप से कर चोरी के मामले में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और गुरुग्राम सहित नौ बिटकॉइन एक्सचेंजों की जांच की।

English summary

Indians Are Searching About Bitcoin On Google

Bitcoin and its skyrocketing value created ripples across global finance, as everybody tried to understand this new technology and its uses.
Story first published: Sunday, December 17, 2017, 18:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X