For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब PF खाते में दिखेगा ETF में निवेश का हिस्‍सा

By Pratima
|

EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टीज की बैठक में यह फैसला हुआ है कि अब आपकी PF राशि ETF और रुपए में दिखेगी। ईपीएफओ के अनुसार 4 प्रतिशत रकम ईटीएफ यूनिट के रुप में दिखेगी। बाकी रकम कैश के तौर पर पीएफ खाते में दिखेगी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि भविष्‍य में ईटीएफ यूनिट का प्रतिशत बढ़ सकता है।

अब डबल ए बॉन्‍ड्स पर भी होगा निवेश

अब डबल ए बॉन्‍ड्स पर भी होगा निवेश

ईपीएफओ फिलहाल आपके फंड का 15 फीसदी ईटीएफ के जरिए शेयर बाजार में निवेश करता है। यही नहीं ईपीएफओ ने अब निजी क्षेत्र के डबल ए प्‍लस बॉन्‍ड्स में भी निवेश का फैसला किया हे। इसके पहले वो ट्रिपल ए रेटिंग वाले बॉन्‍ड्स में ही निवेश करता था।

ईटीएफ यूनिट को रिडीम करने का फॉर्मूला भी तय

ईटीएफ यूनिट को रिडीम करने का फॉर्मूला भी तय

आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडस्‍ट्रीज यानि सीबीटी ईपीएफओ के लिए निर्णय लेने वाली सर्वोच्‍च इकाई है। ईपीएफओ ने अब तक ईटीएफ में 32300 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस बैठक में ईटीएफ यूनिट को रिडीम करने का फॉर्मूला भी तय हुआ है जिसके मुताबिक रिटायरमेंट या पीएफ खाता बंद करने पर ईटीएफ यूनिट रिडीम हो सकेगी।

एनपीसीआई के जरिए होगा पेमेंट

एनपीसीआई के जरिए होगा पेमेंट

इसके अलावा क्‍लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया तेज करने की भी कवायद जारी है और आगे सेंट्रलाइज्‍ड पेमेंट सिस्‍टम को मंजूरी मिल सकती है। अब एनपीसीआई के जरिए पेमेंट होगा। श्रम मंत्री की तरफ से कहा गया है कि पेंशन कंट्रिब्‍यूशन बढ़ाने से जुड़े विवाद को लेकर 15 दिसंबर को पेंशनर्स के साथ बैठक होगी। ब्‍याज दरों पर फैसला अलगी बैठक में संभव है।

English summary

EPFO approves proposal to credit ETF in PF account

Here you will new EPFO rules related to pf account and ETF.
Story first published: Friday, November 24, 2017, 10:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X