For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेबी ने माल्‍या की कंपनी UBHL के खातों को किया जब्‍त

By Pratima
|

विजय माल्‍या की मुसीबतें दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं। इस समय माल्‍या के सर पर एक और मुसीबत आ पड़ी है वह यह कि सेबी ने विजय माल्‍या की कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग लिमिटेड के बैंक अकाउंट्स म्‍यूचुअल फंड आदि को जब्‍त करने का आदेश दिया है। सेबी ने यह आदेश इसलिए दिया है ताकि 18.5 लाख रुपए की बकाया राशि को वसूला जा सके।

 
सेबी ने माल्‍या की कंपनी UBHL के खातों को किया जब्‍त

सेबी ने यह निर्णय UBHL की ओर से उस पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान करने में विफल होने के बाद लिया है। साल 2015 में सेबी ने कंपनी पर 15 लाख रुपए का फाइन यूनाइटेड स्प्रिट्स के शेयर ट्रांजेक्‍शन में डिस्‍कलोजर संबंधित गलतियों के चलते लगाया था। इस तरह यूबीएचएल पर कुल बकाया भुगतान 18.5 लाख रुपए हो गया है। इसमें 15 लाख शुरुआती जुर्माना 3.5 लाख रुपए ब्‍याज और 1000 रुपए रिकवरी कॉस्‍टम शामिल है।

 

13 नवंबर को जारी अटैचमेंट नोटिस में सेबी ने बैंकों, डिपॉजिटर्स और म्‍यूचुअल फंड से कहा है कि वे UBHL के अकाउंट से कोई भी डेबिट न करें। हालांकि लेनदारों को इसकी अनुमति होगी। इसके बाद बैंकों को डिफॉल्‍टर के सभी अकाउंट्स और लॉकर अटैच करने का आदेश दिया है।

सेबी ने कहा है कि इस बात पर भरोसा करने के पर्याप्‍त कारण हैं कि डिफॉल्‍टर बैंक अकाउंट्स और डिमेट अकाउंट में सेक्‍योरिटीज में पैसे जमा करा सकते हैं। यह बैंक डिपॉजिटरी और म्‍यूचुअल फंड के रुप में भी हो सकता है।

बंबई शेयर बाजार के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2016 तक यूबीएचएल में निजी हैसियत से माल्‍या की हिस्‍सेदारी 7.91 प्रतिशत थी।

English summary

Sebi Attach Bank Accounts Of Vijay Mallya's UBHL

Sebi attches bank demat mutual fund accounts of Vijay Mallyas.
Story first published: Thursday, November 16, 2017, 16:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X