For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

99 रु. में घरेलू, रु. 444 में विदेश यात्रा का ऑफर

By Ashutosh
|

अगर आप सस्ते हवाई सफर का सपना देख रहे हैं तो अब ये पूरा होने वाला है। एयर एशिया ने लोगों को बेहद सस्ते हवाई सफर का ऑफर दिया है। एयर एशिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही हवाई सफर के लिए बेहद सस्ती और आकर्षक स्कीम की घोषणा की है। एक समाचार एजेंसी के हवाले से खबर प्रकाशित करते हुए न्यूज पोर्टल नवभारत टाइम्स ने लिखा है कि, मलयेशिया की एयरलाइंस एयर एशिया ने रविवार को डिस्काउंट सेल का ऐलान किया है। एयर एशिया ने भारत में घरेलू सफर के लिए बेस फेयर 99 रुपये और अंतरराष्ट्रीय सफर के लिए 444 रुपये बेस फेयर का ऑफर दिया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। हालांकि इस ऑफर के तहत ट्रैवलिंग पीरियड मई 2018 से जनवरी 2019 है। वहीं यह बुकिंग आज रात से शुरू हो जाएगी।

 

99 में घरेलू सफर

99 में घरेलू सफर

एयर एशिया ने बयान जारी कर कहा कि अब आप 99 रुपये बेस फेयर के साथ डोमेस्टिक यात्रा कर सकते हैं और इंटरनैशनल सफर के लिए 444 रुपये का बेस फेयर तय किया गया है। इसके अलावा जो लोग उस समय में कोलकाता से मलयेशिया के जोहर बाहरु का सफर करना चाहते हैं उनके लिए बेस फेयर जीरो रुपये रखा गया है। बयान में कहा कि इस सफर के लिए यात्रियों को सिर्फ टैक्स देना होगा।

सबसे कम बेस फेयर

सबसे कम बेस फेयर

बेस फेयर के अलावा यात्रियों को फ्यूल सरचार्ज, एयरपोर्ट फीस, टैक्स और अन्य कुछ चार्ज होते हैं। एयर एशिया इंडिया के एमडी और सीईओ अमर अबरोल ने कहा कि अब तक का सबसे कम बेस फेयर रखा जाना प्रमोशन का हिस्सा है। इससे उन लोगों को फायदा होगा जो मई 2018 के बाद घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं।

कब होगी बुकिंग
 

कब होगी बुकिंग

बता दें कि एयर एशिया इंडिया में एयर एशिया और टाटा संस की 51:49 की हिस्सेदारी है। कंपनी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस ऑफर के साथ अपनी सीट बुक करने के लिए आपको आज (रविवार) रात 9:30 से 19 नवंबर तक बुकिंग करनी होगी। उन्होंने कहा कि डिस्काउंट वाले टिकट में उन भारत में उन जगहों के लिए सीट बुक की जा सकती है, जहां एयर एशिया ऑपरेट करती है जैसे, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, रांची, भुवनेश्वर, कोलकाता, नई दिल्ली और गोवा।

1000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर भी

1000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर भी

वहीं इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में तिरुचिरापल्ली, कोच्चि, दिल्ली, भुवनेश्वर, जयपुर से कुआला लमपुर के लिए, मुंबई, कोलकाता से बाली के लिए और जयपुर, कोलकाता, कोच्चि, चेन्नै और बेंगलुरु से बैंकॉक के लिए टिकट बुक की जा सकती है। ईयर एंड स्कीम के तहत एयर एशिया ने मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक के साथ भी टाइअप किया है। मोबिक्विक के जरिए टिकट बुक करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

English summary

Airasia India Offers Base Fare At Rs 99 For Domestic Travel

Airasia India Offers Base Fare At Rs 99 For Domestic Travel,
Story first published: Sunday, November 12, 2017, 18:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X