For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

NRIs के लिए बुरी खबर, PPF नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव

By Pratima
|

विदेश में रहने वाले व्‍यक्ति जिन्‍हें एनआरआई का दर्जा मिल गया है उसका अपने देश यानी कि भारत में चल रहा PPF अकाउंट और NSC सेविंग अकाउंट बंद हो सकता है। जी हां ये सभी NRIs के लिए बुरी खबर है। सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड और नेशनल सर्टिफिकेट से जुड़े नियमों ये बड़ा बदलाव किया है। सरकार के इस नए नियम से विदेश में रह रहे भारतीय मूल के निवासियों को बड़ा झटका दे सकता है।

 

खाता बंद होने की तारीख तक मिलेगी ब्‍याज

खाता बंद होने की तारीख तक मिलेगी ब्‍याज

सरकार की ओर से जारी इस अधिसूचना के अनुसार पीपीएफ खाता खोलने वाला कोई व्‍यक्ति यदि मैच्‍योरिटी अवधि से पहले किसी दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है यानी कि वह एनआरआई बन जाता है तो उसका अकाउंट तत्‍काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। इसके अनुसार खाताधारक को खाता बंद होने की तारीख तक का ब्‍याज मिलेगी। सरकार की ओर से यह बदलाव PPF योजना 1968 के तहत हुआ है।

NRI का दर्जा मिलते ही NSC का होगा भुगतान

NRI का दर्जा मिलते ही NSC का होगा भुगतान

सरकार के इस नए नियम के अनुसार किसी व्‍यक्ति को एनआरआई का दर्जा मिलते ही उसके एनएससी का भुगतान हो जाएगा। इसके तहत ऐसा भी माना जाएगा कि भुगतान हो चुका है। इस पर ब्‍याज उसी तारीख तक मिलेगा।

डाकघर की किसी बचत योजना में नहीं कर सकते निवेश
 

डाकघर की किसी बचत योजना में नहीं कर सकते निवेश

नए नियमों के अनुसार NRI न केवल पीपीएफ और एनएससी खाते पर लागू होगा, बल्कि डाकघर की ओर से चलाई जाने वाली मासिक और दीर्घ अवधि वाली बचत योजनाओं में निवेश करने का अधिकार नहीं हैं।

नहीं बताई गई है वजह

नहीं बताई गई है वजह

यह नियम क्‍यों लागू किया गया, इसके पीछे वजह क्‍या है अब तक सरकार की ओर से नहीं बताई गई है। पिछले महीने से केंद्र सरकार ने अक्‍टूबर और दिसंबर तिमाही के लिए स्‍माल सेविंग स्‍कीमों पर इंटरनेंट रेट को पहले के स्‍तर पर बनाए रखा है।

English summary

There is a bad news for NRIs, Big changes in PPF rules

Here you will read about the changes related to NRI'S PPF account.
Story first published: Monday, October 30, 2017, 15:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X