For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2017 के अंत तक आप ATM से निकाल सकते हैं ₹200 के नोट

अब तक 200 रुपए के नोट बड़ी मात्रा में लोगों तक नहीं पहुंचे हैं।

By Ashutosh
|

हाल ही में RBI ने 200 रुपए का नोट जारी किया है। हालांकि अब तक 200 रुपए के नोट बड़ी मात्रा में लोगों तक नहीं पहुंचे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है एटीएम। 200 रुपए के नोट अभी एटीएम से नहीं निकल रहे हैं ऐसे में लोगों तक उनकी कोई खास पहुंच नहीं है। वहीं अब ऐसी खबरें हैं कि साल 2017 के अंत तक 200 रुपए के नोट एटीएम से मिलने लगेंगे और सभी लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

ATM को बना रहे हैं अनुकूल

ATM को बना रहे हैं अनुकूल

कुछ बैंकों ने एटीएम कंपनियों से कह भी दिया है कि वे मशीनों को उसके उपयुक्त बनाने के लिए नए नोट का परीक्षण शुरू कर दें। हालांकि बैंकों को नए नोट की आपूर्ति नहीं हुई है। फिर भी वह एटीएम को 200 रुपए के नोटों के लिए री-कैलिबरेट कर रही हैं।

आरबीआई का बयान

आरबीआई का बयान

आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा था कि 200 रुपये के नोट की आपूर्ति जल्द शुरू कर दी जाएगी। लेकिन आरबीआई ने यह नहीं बताया है कि ये नोट पर्याप्त मात्रा में कब तक उपलब्ध हो जाएंगे।

जल्द एटीएम से निकलेंगे 200 रुपए के नोट

जल्द एटीएम से निकलेंगे 200 रुपए के नोट

एटीएम बनाने वाली कंपनियों ने कहा है कि उन्हें आरबीआई से 200 रुपये के नए नोट के अनुरूप एटीम में बदलाव करने के बारे में कोई दिशानिर्देश नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों ने अनाधिकारिक रूप से उनसे कहा है कि वे नए नोट का परीक्षण शुरू कर दें, क्योंकि इसका आकार अलग है।

एटीएम रीकैलिब्रेट

एटीएम रीकैलिब्रेट

देश में कुल 2.25 लाख एटीएम मशीनें हैं, और अभी उन्हें नए नोट के अनुरूप बनाया जाना बाकी है। एटीएम को अनुकूल बनाने की पूरी प्रक्रिया 90 दिनों में पूरी होगी, और एटीएम का नियमित संचालन भी प्रभावित नहीं होगा। वहीं एटीएम को 200 रुपए के नोट के अनुकूल बनाए जाने के दौरान पूरी तरह चालू रहेंगे और उनमें से 100, 500 और 2000 के नोटों की आपूर्ति जारी रहेगी।"

बैंको की राय

बैंको की राय

एटीएम बनाने वाली अन्य कंपनियों में एनसीआर कॉर्पोरेशन है, जिसके पास 1,08,000 एटीएम मशीनें हैं। इसके अलावा बीआईटी पेमेंट्स है, जिसके पास 4,500 स्थापित मशीनें हैं। आपको बता दें कि आरबीआई ने 200 रुपए के नोट जारी होने से पहले ही सरकार को इस बात के लिए आगाह किया था कि नए नोटों को एटीएम के जरिए नहीं बल्कि बैंक या फिर आरबीआई के जरिए जारी जाए। नोटबंदी के दौरान भी नए नोटों के लिए एटीएम को री-कैलिबरेट किया गया था वहीं अब 200 के नोट के लिए भी मशीन में ऐसी ही री-कैलिबरेशन की जाएगी।

English summary

ATMs to dispense new Rs 200 notes only by year-end

It might take until the New Year before the recently introduced Rs 200 notes get dispensed through the country's ATMs.
Story first published: Tuesday, October 17, 2017, 14:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X