For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तो अब इन योजनाओं के लिए भी जरुरी हुआ आधार

|

सरकार ने सभी पोस्‍ट ऑफिस जमा खातों के लिए बायोमीट्रिक पहचान संख्‍या आधार को अनिवार्य कर दिया है। अब डाकघरों में PPF और NSC और किसान विकास पत्र के लिए अपना आधार नंबर देना जरुरी होगा। मौजूदा जमाकर्ताओं को 12 अंक की अपनी विशिष्‍ठ पहचान संख्‍या देने के लिए 31 दिसंबर, 2017 तक का समय दिया गया है।

नहीं तो नहीं मिल पाएगा योजनाओं का लाभ

नहीं तो नहीं मिल पाएगा योजनाओं का लाभ

वित्‍त मंत्रालय ने चार अलग गजट अधिसूचनाएं जारी कर सभी डाकघर जमा खातों, पीपीफ, एनएससी और केवीपी खाते खोलने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। 29 सितंबर को जारी अधिसूचना में कहा गया है यदि किसी व्‍यक्ति को आधार नंबर नहीं मिला है तो उसे अपने आधार नामांकन का प्रमाण देना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो आपको पोस्‍ट ऑफिस की इन योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

31 दिसंबर 2017 है आखिरी तारीख

31 दिसंबर 2017 है आखिरी तारीख

अधिसूचना में कहा गया है कि मौजूदा जमाकर्ताओं, जिन्‍होंने आवेदन के समय अपना आधार नंबर नहीं दिया है वे संबंधित डाकघर बचत बैंक या संबंधित कार्यालय में इसे 31 दिसंबर 2017 या उससे पहले जमा कराएं।

कालेधन पर अंकुश लगाने है उद्देश्‍य

कालेधन पर अंकुश लगाने है उद्देश्‍य

सरकार बैंक जमा खातों, मोबाइल फोन और कई अन्‍य सुविधाओं के लिए आधार नंबर अनिवार्य करने पर जोर दे रही है। इसके पीछे का मकसद बेनामी सौदों एवं कालेधन पर अंकुश लगाना है।

सितंबर में बढ़ाई है समयसीमा

सितंबर में बढ़ाई है समयसीमा

पिछले महीने सरकार ने सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आधार नंबर हासिल करने समयसीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी थी। इससे पहले यह समयसीमा 30 सितंबर थी। इस विस्‍तार के दायरे में 35 मंत्रालयों की 135 योजनाएं आएंगी। इनमें गरीब महिलाओं के लिए फ्री रसोई गैस, कैरोसिन और उर्वरक सब्सिडी एवं लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली और मनरेगा योजनाएं आएंगी।

English summary

Linking Aadhaar with Postoffice PPF and KVP is must

Now linking Aadhaar with Postoffice PPF and KVP is must.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X