For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तो आ रहा है 100 रुपए का सिक्‍का, जारी हुआ नोटिफिकेशन

By Pratima
|

आरबीआई द्वारा कई नए नोट जारी करने के बाद अब जल्द ही 100 रुपये का सिक्का लाने की तैयारी है। वित्त मंत्रालय ने 100 और 5 रुपये के नए सिक्के जारी करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में इसे जारी किया जाएगा।

 

ऐसा होगा सिक्‍का

सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की आकृति होगी और इसके नीचे 'DR M G Ramachandran Birth Centenary' लिखा होगा।

 

  • ऊपरी हिस्से में यह देवनागरी लिपी में लिखा होगा। 
  • सिक्के के अगले हिस्से पर बीच में अशोक स्तंभ की आकृति होगी और 'सत्यमेव जयते' अंकित होगा। 
  • 100 रुपये के सिक्के का वजन 35 ग्राम और 5 रुपये के सिक्के का वजन 6 ग्राम होगा। 
  • 100 रुपये का सिक्का चांदी (50 फीसदी), कॉपर (40 फीसदी), निकेल और जिंक (5-5 फीसदी) से मिलकर बना होगा। 
  • 5 रुपये के सिक्के में कॉपर (75 फीसदी), जिंक (20 फीसदी) और निकेल (5 फीसदी) का मिश्रण होगा।

 

 

अभी तक मात्र 10 रुपए तक के ही सिक्‍के जारी थे
 

अभी तक मात्र 10 रुपए तक के ही सिक्‍के जारी थे

अभी 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के चलन में हैं। हाल ही में 200 रुपये के नोट भी जारी किए गए हैं। इसके अलावा 50, 500, 2000 रुपये सहित कई नोट बाजार में आ चुके हैं।

लोगों ने पूछा सवाल

लोगों ने पूछा सवाल

100 रुपए के सिक्‍के के जारी होने के बाद लोगों ने वित्‍त मंत्री अरुण जेटली से 9 और 99 रुपए के सिक्‍के के बारे में भी जानकारी मांगी। लोगों ने मजाकिया अंदाज में पूछा है कि 9 और 99 रुपए का सिक्‍का कब जारी किया जाएगा, जिससे के हमें छुट्टे नहीं होने पर मिलने वाली टॉपी से छुटकारा मिल सके।

भारत रत्न एमजी रामचंद्रन

भारत रत्न एमजी रामचंद्रन

एमजी रामचंद्रन 1977 से 1987 के बीच तमिलनाडू के तीन बार मुख्यमंत्री रहे। राजनीति में आने से पहले वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अभिनेता और फिल्म निर्माता थे। 17 जनवरी 1917 को श्री लंका के कैंडी में जन्मे रामचंद्रन ने ही 1972 में एआईडीएमके की स्थापना की। वर्ष 1988 में उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। रामचंद्रन ही पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को भी राजनीति में लेकर आए थे।

English summary

Government to issue 100 rupees coin on birth centenary of Mg Ramachandran

Finance Ministry issued a notification about introduction of Rs 100 coin & Rs 5 coin to commemorate the birth centenary of Dr. MG Ramachandaran.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X