For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हाइक के बाद अब व्‍हाट्सएप ने भी शुरू की पेमेंट सर्विस

हाइक की ही तरह अब चैटिंग और मैसेजिंग एप व्‍हाट्सएप भी अपने ग्राहकों को ऐसे ही सर्विस प्रदान करेगा।

By Pratima
|

हाइक की तरह अब व्‍हाट्सएप से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। पिछले महीने यानी की जून में भारतीय मैसेजिंग कंपनी हाइक मैसेंजर ने डिजिटल पेमेंट सर्विस की शुरूआत किया था। हाइक की ही तरह अब चैटिंग और मैसेजिंग एप व्‍हाट्सएप भी अपने ग्राहकों को ऐसे ही सर्विस प्रदान करेगा। भारत में यह सर्विस चालू करने की व्‍हाट्सअप को अनुमति भी मिल गई है।

कई बैंकों के साथ होगी पार्टनर्शिप

कई बैंकों के साथ होगी पार्टनर्शिप

डिजिटल पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए व्‍हाट्सएप अब कई बैंकों के साथ पार्टनर्शिप शुरू करेगा। इसके बाद यूजर्स को व्‍हाट्सएप पर ही पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्‍शन दिया जा सकता है। इसके लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का यूज किया जाएगा।

UPI की बढ़ रही है डिमांड

UPI की बढ़ रही है डिमांड

रिर्पोट्स के अकॉर्डिंग फेसबुक और व्‍हाट्सएप दोनों NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि भारत में (यनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ) UPI पेमेंट सर्विस लॉन्‍च किया जा सके। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के डाटा के मुताबिक पिछले महीने यूपीआई का इस्‍तेमाल करते हुए 10 मिलियन से भी ज्‍यादा ट्राजेक्‍शन किए गए हैं।

गूगल ने भी शुरू कर दी है टेस्टिंग

गूगल ने भी शुरू कर दी है टेस्टिंग

यूपीआई से हो रहे ट्रांजेक्‍शन को देखते हुए गूगल ने भी UPI की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हालांकि गूगल को अभी तक इसके लिए RBI से मंजूरी नहीं मिली है। देश में डिजिटल पेमेंट के लिए गूगल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अप्रूवल लेने की जरुरत पड़ेगी।

क्‍या है यूपीआई

क्‍या है यूपीआई

यूपीआई यूनीफाईड पेमेंट इंटरफेस को कहते हैं जो पारंपरिक एनईएफटी या आईएमपीएस ट्रांसफर से अलग है। इसके माध्यम से किसी भी बैंक खाते से किसी अन्य बैंक खाते में मोबाइल फोन के माध्यम से तुरंत पैसे भेजे जा सकते हैं। यूपीआई को एनपीसीआई (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) ने विकसित किया है जिसके एनईएफटी और आईएमपीएस प्रणाली पर फिलहाल बैंकों के बीच पैसों का लेन-देन किया जाता रहा है।

हाइक मैसेंजर वॉलेट: जानिए इसकी खूबियां और फायदेहाइक मैसेंजर वॉलेट: जानिए इसकी खूबियां और फायदे

 

English summary

Whatsapp digital payment NPCI gives a nod to partner with multiple banks

Whatsapp digital payment NPCI gives a nod to partner with multiple banks.
Story first published: Tuesday, July 11, 2017, 17:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X