For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गैलेक्सी नोट-7 की वजह से 7 फीसदी टूटा सैमसंग का शेयर

By Ashutosh
|

इलेक्ट्रॉनिक आइटम और स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग अब मुश्किलों में फंस चुकी है। सैमसंग ने अपने नए स्मार्ट फोन गैलेक्सी नोट-7 को हाल ही में बाजार में उतारा था, बैट्री डैमेड होने और अचानक ही फोन जल जाने से लोगों ने इसकी शिकायत सैमसंग में की जिसके बाद सैमसंग ने शिकायत का संज्ञान लिया और गैलेक्सी नोट-7 का उत्पादन रोक दिया। साथ ही सैमसंग ने अपने ग्राहकों से गैलेक्सी नोट-7 स्मार्ट फोन को स्विचऑफ करने की अपील की है।

 

तत्काल स्विचऑफ करें गैलेक्सी नोट-7 फोन

तत्काल स्विचऑफ करें गैलेक्सी नोट-7 फोन

सैमसंग ने ग्राहकों से अपील की है कि वह अपना गैलेक्सी नोट-7 स्मार्टफोन तब तक बंद रखें जब तक कंपनी बदले गए डिवाइस में आग लगने की खबरों की जांच ना कर ले। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि अब वह गैलेक्सी नोट-7 की बिक्री बंद कर देगी। सैमसंग ने एक बयान में कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पास ऑरिजनल या रिप्लेस्ड गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन है, वे इसे स्वीच ऑफ कर उसका इस्तेमाल फिलहाल बंद कर दें और इसके बारे में जारी सूचनाओं को पढ़ें।

कंपनी ने गैलेक्सी नोट-7 का उत्पादन रोका
 

कंपनी ने गैलेक्सी नोट-7 का उत्पादन रोका

सैमसंग ने दुनिया भर के ग्राहकों से अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन का इस्तेमाल बंद करने को कहा है। कंपनी इस स्मार्टफोन को लेकर जारी सुरक्षा चिंता को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है। दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज कंपनी ने वैश्विक स्तर पर संकटग्रस्त हैंडसेट की बिक्री तथा उसका एक्सचेंज (बदलना) भी रोक दिया है।

बैट्री जलने से हुआ नुकसान

बैट्री जलने से हुआ नुकसान

हाल ही में कई ऐसी खबरें मिली हैं जिसमें गैलेक्सी नोट-7 से धुंआ निकलने और अचानक ही जल जाने की घटना सामने आई है। हाल ही में साउथ कोरिया में ही एक फूड चेन रेस्तरां में गैलेक्सी नोट-7 स्मार्टफोन से अचानक धुंआ निकलने और आग लगने का वीडियो सामने आया था।

शेयर में दिखी गिरावट

शेयर में दिखी गिरावट

संघीय अमेरिकी उपभोक्ता नियामक ने इस उपकरण के उसके मालिकों, उनके परिवारों तथा घरों को संभावित खतरों के बारे में चेतावनी जारी की है। इस खबर से सैमसंग के शेयर मूल्य में जोरदार गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यह सात प्रतिशत तक टूट गया। आज की इस घोषणा से करीब एक महीने पहले दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी ने लिथियम इयोन बैटरी में चार्जिंग के दौरान विस्फोट की घटनाओं के बाद 10 बाजारों से 25 लाख नोट 7 वापस लेने का ऐलान किया था।

जानकारों की राय

जानकारों की राय

जानकारों के मुताबिक कंपनी का यह पीआर प्रयास भी उसके लिए अच्छा नहीं रहा। करीब एक सप्ताह पहले इस तरह की खबरें आने लगीं कि बदले गए स्मार्टफोन में भी आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। एचएमसी इन्वेस्टमेंट सिक्योरिटीज के ग्रेग रोह ने कहा, ‘यदि एक बार होता तो यह गलती था, लेकिन सैमसंग के लिए यह दोबारा हुआ। उसी माडल के साथ। ऐसे में कंपनी के प्रति उपभोक्ताओं का विश्वास घटा है।' रोह ने कहा कि उपभोक्ता सैमसंग और एपल जैसे ब्रांडों को उत्पाद की विश्वसनीयता की वजह से तरजीह देते हैं।

Read more about: samsung सैमसंग
English summary

Samsungs operating profit rises despite Note 7 recall

Samsung Electronics saw its operating profit rise in the third quarter despite a global recall of Galaxy Note 7 smartphones, the company said on Friday.
Story first published: Wednesday, October 12, 2016, 10:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X