For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

'कोट से लेकर लंगोट' तक बनाएंगे बाबा रामदेव

By Ashutosh
|

योग गुरू बाबा रामदेव कुछ दिन पहले ही जींस बनाने की बात कही थी। बाबा रामदेव अब इसके प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं। बाबा रामदेव अब कपड़ों के सेक्टर में उतर रहे हैं और उन्होंने संदेश दे दिया है कि पंतजलि 'कोट से लेकर लंगोट' तक बनाएगी। रामदेव के इस अभियान का टेक्सटाइट इंडस्ट्रीज के तमाम बड़े नामचीन उद्योगपतियों ने आश्चर्यजनक रूप से समर्थन किया है।

नामी कंपनियों ने किया पतंजलि से संपर्क

नामी कंपनियों ने किया पतंजलि से संपर्क

हिंदी न्यूज पोर्टल इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक इस सप्ताह की शुरुआत में रेमंड समूह की एक टीम अपने प्रोडक्ट के सैंपल को पतंजलि के अधिकारियों को दिखाया। इसके अलवा अहमदाबाद की टैक्सटाइल मैन्यूफैक्चरर अरविंद लिमिटेड ने भी बिजनेस के लिहाज से पतंजलि से संपर्क किया है।

खादी उद्योग पर रामदेव की नजर

खादी उद्योग पर रामदेव की नजर

बाबा रामदेव की नजर फिलहाल खादी के कपड़ों पर है। रामदेव खादी के प्रोडक्शन को बड़े स्तर पर लॉन्च करना चाहते हैं। बाबा रामदेव का कहना है कि देश में फैब इंडिया जैसी विदेशी कंपनियां खादी वस्त्र बेच रही हैं जो गांधी के स्वदेशी आंदोलन से उपजी विचारधारा की हत्या है। पोर्टल के मुताबिक बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि ने कपड़ा सेक्टर से जुड़ी बड़ी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए 'कोट से लेकर लंगोट' तक बनाने की तैयारी में है।

पतंजलि का 'स्वदेशी जागरण'

पतंजलि का 'स्वदेशी जागरण'

बाबा रामदेव देश में फिर से स्वदेशी जागरण चलाना चाह रहे हैं। उनके मुताबिक भारतीय अगर पश्चिमी कपड़े भी पहने तो वह स्वदेशी होने चाहिए। कुछ दिन पहले बाबा रामदेव ने संकेत दिया था कि उनकी कंपनी जींस बनाएगी। अब वह पूरी गंभीरता के साथ इस योजना को पूरा करने में जुट गए हैं।

जल्द करेंगे घोषणा

जल्द करेंगे घोषणा

बाबा रामदेव ने स्वदेशी उद्योग को बढ़ाने के उद्देश्य से कहा कि उनकी कंपनी ने अपना विज्ञापन बनाने के लिए किसी विदेशी कंपनी को चुनने से बेहत भारतीय कंपनी को चुना। वहीं बाबा रामदेव ने कपड़ा इंडस्ट्रीड के बड़े नामों से मिल रहे समर्थन पर कुछ नहीं कहा। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि कई बड़े नामों ने उनसे मुलाकात की है और इस विषय में चर्चा भी की है। बाबा रामदेव ने कहा कि वह टैक्सटाइल इंडस्ट्री को साथ लेकर चलेंगे और यह एक सामूहिको कोशिश होगी।

बाजार पर है पतंजलि की नजर

बाजार पर है पतंजलि की नजर

कपड़ों को मार्केट में उतारने और उन्हें बेचने को लेकर हुए एक सवाल पर पंतजलि के सीईओ और रामदेव के शिष्य बालकृष्ण ने कहा कि अभी इस पर विचार किया जा रहा है कि, बाजार में सर्वे का काम चल रहा है साथ ही मिले आंकड़ो पर रिसर्च और एनालिसिस भी जारी है। बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि ग्राहकों के लिए क्वालिटी प्रोडक्ट्स पेश करेगी।

फैब इंडिया को टक्कर देंगे बाबा रामदेव

फैब इंडिया को टक्कर देंगे बाबा रामदेव

वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बाबा रामदेव फ्यूचर ग्रुप के साथ मिलकर पतंजलि ब्रांड के कपड़े बाजार में उतार सकते हैं। साथ ही कुछ चुनिंदा जगहों पर फैब इंडिया की तरह अपने रिटेल स्टोर्स भी खोल सकते हैं। पतंजलि ब्रांड इस वक्त बाजार में रोजमर्रा की खाने की चीजों के अलावा आयुर्वेदिक औषधियों को बाजार में बेच रहा है, आम लोगों के बीच पतंजलि की औषधियां और कुछ खाने की चीजें बेहद लोकप्रिय हैं।

English summary

Patanjali About To Enter In Textile Market

Baba Ramdev's Company Patanjali About To Enter In Textile Market.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X